Advertisment

फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री का आरोप- उद्धव सरकार कर रही आवाज दबाने की कोशिश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक कार्टून शेयर करने पर कथित शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई में पूर्व नौसेना के अधिकारी के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Vivek Ranjan Agnihotri

फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री ने लगाए उद्धव सरकार पर गंभीर आरोप( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का एक कार्टून शेयर करने पर कथित शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई में पूर्व नौसेना के अधिकारी के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस मसले पर उद्धव सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) हमारे जैसे कल्चरल वॉरियर्स को चुप कराने की कोशिश कर रही है. लेकिन हमें चुप नहीं करा सकते.

यह भी पढ़ें: ड्रग्स केस: रिया के खुलासे के बाद एक्शन में NCB, गोवा-मुंबई में छापे

फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा, 'यह वही है जो सरकार ने मेरे साथ किया था. अप्रैल के महीने में जब मुंबई में कर्फ्यू चल रहा था, किसी को भी उनके घर के बाहर जाने की अनुमति नहीं थी, यहां तक कि सब्जियां भी उपलब्ध नहीं थीं. इस सरकार ने मेरे घर तक पुलिस को भेजा और मुझे सरकार के खिलाफ बोलने पर चुप कराया और आगे न बोलने के लिए धमकाया दिया.'

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने आगे लिखा, 'यह कहानी का सिर्फ एक हिस्सा है कि कैसे यह अक्षम सरकार मेरे जैसे CULTURAL WARRIORS को चुप कराने की कोशिश कर रही है. कल्पना कीजिए कि वे 66 साल के बुजुर्ग मदन शर्मा को परेशान करने के लिए क्या कर सकते हैं. यह आंख इस सरकार के अत्याचार का प्रतीक है. आप मुझे कभी चुप नहीं कर सकते. यह निरंतर जारी रहेगा.'

यह भी पढ़ें: बालासाहेब के सहारे शिवसेना का कंगना को जवाब- स्वाभिमान की चिंगारी पर राख नहीं जमी...

उन्होंने कहा, 'मैंने पालघर मॉब लिंचिंग और कोविड के कुप्रबंध के बारे में लिखा था. सरकार बॉलीवुड सितारों को अपने चीयरलीडर्स के रूप में इस्तेमाल करने में व्यस्त थी और यह उनके लिए अस्वीकार्य था कि मैंने आलोचना की. मुझे चुप कराने के लिए शीर्ष पुलिस अधिकारियों का इस्तेमाल किया गया.' अग्निहोत्री ने लिखा, 'यहां तक कि डिप्टी कमिश्नर पुलिस भी शर्मिंदा थी, क्योंकि उसने अर्बन नक्सलियों के खिलाफ मेरे काम के लिए मेरा सम्मान किया. लेकिन मुझे चुप कराने के लिए उन्हें सरकार ने मजबूर किया. मैं और मेरी पत्नी सड़क पर मेरी इमारत के बाहर 2 घंटे तक खड़े रहे, जबकि कोरोना चरम पर था क्योंकि मेरे खिलाफ सभी गंदी चालें चली जाती थीं.'

बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर बने एक कार्टून को व्हाट्सऐप पर साझा करने पर 62 वर्षीय एक सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से मारपीट की गई है. शिवसेना कार्यकर्ताओं पर सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से मारपीट करने का आरोप लगा है. यह घटना सुबह करीब 11.30 बजे उपनगर कांदिवली के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स इलाके में हुई. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Source : News Nation Bureau

maharashtra mumbai विवेक अग्निहोत्री Vivek Ranjan Agnihotri उद्धव ठाकरे uddhav thackeray cartoon
Advertisment
Advertisment
Advertisment