Advertisment

पुलिस से उलझना पड़ा भारी, फिल्म निर्माता भरत शाह, पुत्र और पोते के खिलाफ FIR दर्ज

उद्योगपति एवं फिल्म निर्माता भरत शाह, उनके पुत्र एवं पोते के खिलाफ शनिवार को दक्षिण मुम्बई के गामदेवी में पुलिसकर्मी से कथित तौर पर हाथापाई करने के लिए मामला दर्ज किया गया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
पुलिस से उलझना पड़ा भारी, फिल्म निर्माता भरत शाह, पुत्र और पोते के खिलाफ FIR दर्ज

भरत शाह( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उद्योगपति एवं फिल्म निर्माता भरत शाह, उनके पुत्र एवं पोते के खिलाफ शनिवार को दक्षिण मुम्बई के गामदेवी में पुलिसकर्मी से कथित तौर पर हाथापाई करने के लिए मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भरत शाह के पोते यश को पुलिस ने पहले हिरासत में लिया था. शाह के पोते को शनिवार सुबह भूलाभाई देसाई रोड स्थित डर्टी बन्स सोबो पब में एक झगड़े के बाद हिरासत में लिया गया था. उन्होंने बताया कि गामदेवी पुलिस दो समूहों के बीच झगड़े की एक शिकायत मिलने के बाद पब गई थी. अधिकारी ने बताया कि उसी दौरान नशे में धुत एक व्यक्ति ने एक पुलिस कान्स्टेबल को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया और उसकी वर्दी फाड़ दी.

इसके बाद पुलिस ने यश सहित तीन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें गामदेवी पुलिस थाने ले गई. उन्होंने कहा कि तड़के साढ़े तीन बजे भरत शाह (75) और उनके पुत्र राजीव (55) पुलिस थाने पहुंचे और यश को रिहा करने के लिए पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर दबाव बनाया. उन्होंने बताया कि भरत शाह ने यश को कथित तौर पर एक अधिकारी से झगड़ा करने के लिए उकसाया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और एक बार फिर उन्हें हिरासत में ले लिया.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने दो अलग अलग मामले दर्ज किये. पब में झगड़े के मामले में शाह के पोते यश सहित तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस थाने में हुई घटना के संबंध में शाह, राजीव और यश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Source : Bhasha

Mumbai Police mumbai Bharat Shah Film Maker
Advertisment
Advertisment
Advertisment