राजकपूर के आर के स्टूडियो में लगी आग काबू में, आधा स्टूडियो जलकर खाक

बॉलीवुड के मशहूर और पुराने प्रोडक्शन हाउस आरके स्टूडियो में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में स्टूडियो का आधा हिस्सा जलकर खाक हो गया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
राजकपूर के आर के स्टूडियो में लगी आग काबू में, आधा स्टूडियो जलकर खाक
Advertisment

बॉलीवुड के मशहूर और पुराने प्रोडक्शन हाउस आरके स्टूडियो में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में स्टूडियो का आधा हिस्सा जलकर खाक हो गया है।

आग लगने के बाद उसे बुझाने के लिये मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां और 6 टैंकर मौके पर पहुंच गई थी। करीब दो घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबी पाया जा सका। 

खबरों के अनुसार आग बिजली के सजावटी सामान में स्पार्क होने के कारण आग लगी है। इस हादसे में अब तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

इस स्टूडियो की स्थापना बॉलीवुड के मशहूर कलाकार, डायरेक्टर और शो मैन राज कपूर ने साल 1948 में की थी।

आग की वजह से एक हाल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। ये स्टूडियो मुंबई के चेंबूर में स्थित है। इस स्टूडियो में सुपर डांसर का सेट बना है और वहां पर लगे बिजली के सजावटी उपकरणों में शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी।

शनिवार होने की कारण स्टूडियो में छुट्टी थी जिसके कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इस स्टूडियो का कामकाज राजकपूर के बेटे और मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर देखते हैं। 

इस स्टूडियो में शूट की गई पहली फिल्म 'आग' थी। ये बतौर निर्देशक और प्रोड्यूसर राजकपूर की पहली फिल्म भी थी।  

Fire was controlled within two hours. Half of the portion of RK Studio gutted: P G Duhal, Division Fire Officer on fire at RK Studio #Mumbai pic.twitter.com/3SVzJPdmRx

और पढ़ें: मोदी के मंत्री का बेतुका बयान, पेट्रोल खरीदने वाले भूख से नहीं मर रहे

Source : News Nation Bureau

Fire R K Studios
Advertisment
Advertisment
Advertisment