Advertisment

महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे गुट को बड़ी सफलता, राहुल नार्वेकर बने विधानसभा अध्यक्ष

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक कलह के बीच एकनाथ शिंदे गुट को बड़ी सफलता मिली है. बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है. बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर के पक्ष में 164 विधायक रहे. उन्होंने आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. इसी के साथ शिवसेना और महाविकास आघाडी की बडी हार हुई है. उनके कैंडिडेट राजन सालवी को...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Maharashtra Govt.

एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस( Photo Credit : File)

Advertisment

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक कलह के बीच एकनाथ शिंदे गुट को बड़ी सफलता मिली है. बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया है. बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर के पक्ष में 164 विधायक रहे. उन्होंने आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया. बहुमत पाने के लिए 144 वोटों की जरूत थी, लेकिन राहुल पार्सेकर को 164 विधायकों का साथ मिल गया. इसी के साथ शिवसेना और महाविकास आघाडी की बडी हार हुई है. उनके कैंडिडेट राजन सालवी को हार झेलनी पड़ी. राजन सालवी शिवसेना के विधायक हैं और उद्धव ठाकरे के करीबी हैं. अब राहुल नार्वेकर की जीत का औपचारिक ऐलान कर दिया गया है.

विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव से जुड़ी अहम बातें

  • राहुल नार्वेकर को कुल 164 वोट मिले
  • राजन सालवी के पक्ष में 107
  • सपा विधायक अबू आसिम आजमी ने शिवसेना उम्मीदवार राजन सालवी के पक्ष में वोट नहीं किया. वे तटस्थ रहे‌.
  • SP के दूसरे विधायक रईस शेख ने भी वोट नहीं दिया
  • CPIM के विधायक ने राजन सालवी के पक्ष में वोट किया
  • MIM ने भी तटस्थ की भूमिका निभाई, किसी को वोट नहीं किया
  • बहुजन विकास अघाड़ी ने सरकार के पक्ष में मतदान किया
  • MNS ने सरकार के पक्ष में वोट किया

दो साल से खाली था पद

बता दें कि नाना पटोले के इस्तीफे के बाद से करीब 2 साल से ये पद खाली था. इस महत्वपूर्व पद पर बीजेपी के कब्जे के बाद अब बहुमत साबित करने की प्रक्रिया में बीजेपी के लिए आसानी होगी. बता दें कि आज से महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हुआ है, जिसके पहले दिन महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद पर चुनाव होना था, जिसमें बीजेपी और शिंदे गुट के शिवसेना को सफलता मिली है. तो दूसरे दिन एकनाथ शिंदे की सरकार को अपना बहुमत साबित करना होगा. 

ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने खिलाई मिठाई तो विपक्ष को लगी मिर्ची, महाराष्ट्र में नई महाभारत

इससे पहले, सोमवार की शाम को एकनाथ शिंदे के कैंप के सभी विधायक मुंबई पहुंचे. मुख्यमंत्री शिंदे सभी विधायकों के साथ एक विशेष विमान से गोवा से मुंबई आए. इसके बाद देर रात तक उनकी बैठक चली. बैठक ताज प्रेसिडेंट होटल में हो रही थी. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ ही बीजेपी के अन्य नेता भी शामिल थे. बैठक में फ्लोर टेस्ट से लेकर विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए चर्चा हुई.

HIGHLIGHTS

  • एकनाथ शिंदे के गुट को बड़ी सफलता
  • विधानसभा अध्यक्ष पद पर बीजेपी विधायक की जीत
  • राहुल नार्वेकर बने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष
maharashtra-political-crisis speaker of Maharashtra Assembly rahul narvekar एकनाथ शिंदे
Advertisment
Advertisment