Advertisment

महाराष्ट्र में एक ही कॉलेज के पांच छात्रों की सड़क हादसे में मौत

महाराष्ट्र में सोमवार तड़के एक ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार कॉलेज के पांच छात्रों की मौत हो गई जबकि 26 घायल हो गए।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में एक ही कॉलेज के पांच छात्रों की सड़क हादसे में मौत

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

महाराष्ट्र में सोमवार तड़के एक ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार कॉलेज के पांच छात्रों की मौत हो गई जबकि 26 घायल हो गए। 40 छात्रों का एक समूह कोल्हापुर के बाहरी इलाके में स्थित पन्हाला दुर्ग से सांगली जा रहा था कि नगांव के पास पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर यह घटना हो गई।

ये छात्र सांगली के वालचंद कॉलेज के छात्र थे, जो प्रसिद्ध मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की 388वीं जयंती के मौके पर 'शिव ज्योत' के साथ लौट रहे थे।

सुबह लगभग 4.30 बजे तेज रफ्तार ट्रक अपने गंतव्य की ओर जा रहा था लेकिन राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल सवार के साथ संभावित टक्कर से बचने के लिए ट्रक चालक ने झटके से ट्रक मोड़ने और ब्रेक लगाने की कोशिश की, जिसके बाद ट्रक पलट गया।

और पढ़ें: इमरान खान ने 5 बच्चों की मां बुशरा मेनका से की तीसरी शादी

ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया और घायल छात्रों को नजदीकी सीपीआर अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था की।

मृत छात्रों की पहचान प्रवीण त्रिलोतकर (23), केतन कोचके (21) सुमित कुलकर्णी (23), अरुण बोंदे (22) और सुशांत पाटिल (22) के रूप में हुई। ट्रक पलटने की घटना के चलते यातायात कुछ घंटे तक बाधित रहा लेकिन बाद में बहाल हो गया।

और पढ़ें: दिल्ली की हवा फिर हुई 'खराब', एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के ऊपर

Source : IANS

maharashtra Accidents Kolhapur
Advertisment
Advertisment