Advertisment

शिवसेना के विभाजन के बाद पहली बार शिंदे और ठाकरे विधानसभा चुनाव में आमने-सामने, जानिए कौन किस पर है भारी?

Maharashtra Elections: साल 2022 में शिवसेना दो गुटों में बंट गई. 2019 के बाद पहली बार शिवसेना और शिवसेना (यूबीटी) विधानसभा चुनाव में आमने-सामने है. इस चुनाव में खुद को असली शिवसेना साबित करने के लिए शिंदे गुट या ठाकरे गुट दोनों ही जुटे हुए हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
uddhav and eknath shinde face to face
Advertisment

Maharashtra Elections: 2019 विधानसभा चुनाव के बाद साल 2022 में शिवसेना दो गुटों में बंट गई. शिंदे गुट और ठाकरे गुट. 2022 में महाराष्ट्र में बड़ा तख्तापलट हुआ, जब एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों के साथ भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया. इस गठबंधन के बाद एकनाथ शिंदे प्रदेश के नए सीएम बने.

असली शिवसेना साबित करने की होड़

वहीं, 2019 में आपसी मतभेद के बाद उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर प्रदेश में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनाई थी और खुद मुख्यमंत्री बने थे. पहली बार शिवसेना के दो गुटों में बंटने के बाद प्रदेश में चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि शिंदे गुट या ठाकरे गुट कौन किस पर भारी है. 

49 सीटों पर शिंदे और ठाकरे आमने-सामने

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कम से कम 49 सीटों पर शिवसेना के दोनों गुटों के बीच मुकाबला देखा जाएगा. सबसे ज्यादा मुंबई मेट्रोपॉलिटयन एरिया में दोनों गुट चुनावी मैदान में उतरेंगे. MMR की 19 सीटों में 12 सीटें मुंबई रीजन में और 4-4 सीटें नॉर्थ महाराष्ट्र और वेस्टर्न महाराष्ट्र तो वहीं मराठवाड़ा और कोंकण के 8-8 सीटों पर दोनों गुट आमने-सामने हैं. इस चुनाव में शिंदे हो या ठाकरे, दोनों ही गुट एक-दूसरे को असली शिवसेना साबित करने में लगे हुए हैं. 

यह भी पढ़ें- कैसे राज ठाकरे के हाथों से फिसली राजनीति? विधानसभा चुनाव में करना होगा खुद को 'साबित'

लोकसभा चुनाव में दोनों के बीच कड़ी टक्कर

लोकसभा चुनाव की बात करें 13 सीटों के बीच शिवसेना के दोनों गुटों के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें से 7 सीटों पर शिवसेना (यूबीटी) और 6 सीटों पर शिवसेना ने चुनाव जीता था. एकनाथ शिंदे की शिवसेना के सामने मुंबई में जीत हासिल करना सबसे बड़ी चुनौती है. लोकसभा चुनाव में यहां तीन सीटों में से दो पर शिवसेना (यूबीटी) ने और 1 पर शिंदे गुट को जीत मिली थी.

23 नवंबर को पता चलेगा कौन किस पर भारी?

हालांकि महज 48 वोटों से ही शिंदे गुट को मुंबई नॉर्थ में जीत मिली थी. इसलिए शिंदे गुट के सामने मुंबई में जीत हासिल करना बड़ी चुनौती है. वहीं, कोंकण क्षेत्र में जीत हासिल करना यूबीटी के लिए आसान नहीं होगा. यहां पर पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान होगा. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

maharashtra election CM Eknath Shinde Eknath Shinde vs uddhav thackeray Maharashtra Assembly Election Former Maharashtra CM Uddhav Thackeray eknath shinde on uddhav thackeray Maharashtra Assembly Election 2024 Maharashtra Election 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment