महाराष्ट्र में रिया चक्रवर्ती और कंगना रनौत के बाद पूर्व नेवी अफसर मदन शर्मा पर हमले के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. मुंबई में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पूर्व नौसेना अधिकारी को इसलिए पीटा, क्योंकि उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे के एक कार्टून को वॉट्सएप को भेजा था. अस्पताल से डिस्जार्च होने के बाद मदन शर्मा ने कहा कि मुझे बीजेपी और आरएसएस का आदमी बताकर पीटा गया गया.
शिवसेना (Shiv Sena) द्वारा हमले के बाद पूर्व नौसेना अफसर मदन शर्मा (Madan Sharma) ने कहा कि बिना कुछ बोले मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने कहा, मेरे साथ बहुत बुरा हुआ. मुझे बीजेपी और आरएसएस का आदमी बताकर पीटा गया. देश से महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को माफी मांगनी चाहिए और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. पूर्व नेवी अधिकारी ने कहा कि मुझे बता करने के लिए बुलाया गया था. वे मुझे जेल में डालकर मार देते.
राजनाथ सिंह ने इस हमले की निंदा की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि सेवानिवृत्त नेवी अफसर मदन शर्मा से बातचीत कर उनका हाल जाना, जिनपर मुंबई में गुंडों ने हमला किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस तरह के हमले पूर्व सैनिकों पर अस्वीकार्य और अपमानजनक है. मैं मदन शर्मा के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
पूर्व नेवी अफसर मामले में फडणवीस का उद्धव पर हमला
पूर्व नौसेना अफसर की पिटाई मामले में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह बेहद गलत है और राज्य प्रायोजित आतंक का नमूना है. मैंने सीएम उद्धव ठाकरे से ट्वीट के जरिए इस तरह के गुंडाराज को रोकने की अपील की थी. हालांकि, गिरफ्तार किए गए 6 आरोपी 10 मिनट में छूट गए.
Source : News Nation Bureau