NCP के पूर्व पार्षद वनराज आंदेकर की गोली मारकर हत्या, परिवारिक विवाद या गैंगवार?
Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. इस बीच पूणे में NCP के पूर्व पार्षद वनराज आंदेकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रारंभिक जांच में यह पारिवारिक विवाद या गैंगवार की घटना लग रही है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज हो चुकी है, लेकिन इस बीच प्रदेश में क्राइम का ग्राफ भी बढ़ता नजर आ रहा है. रविवार की रात एनसीपी के पूर्व पार्षद वनराज आंधेकर की पुणे में गोली मारकर हत्या कर दी गई. रात के करीब 9.30 बजे कुछ अज्ञात अपराधि आए और उन्होंने वनराज पर अंधाधुन फायरिंग कर दी. उन पर करीब पांच राउंड फायरिंग की गई. इस घटना को गैंगवार या तो इसे पारिवारिक विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.
#WATCH | Maharashtra: On death of Former NCP corporator Vanraj Andekar, Joint Commissioner of Police, Pune, Ranjan Kumar Sharma says, "Tonight around 9:30, Vanraj Andekar (Former Corporator of Ajit Pawar's NCP faction) was standing with his cousin at Imaandar Chowk. Some people… pic.twitter.com/GzZeUm4vIK
घटना के तुरंत बाद ही पूर्व पार्षद को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद उननके शव को पोस्टमार्टम के लिए ससून अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है. उसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर इस तरह से बीच सड़क पर वनराज आंदेकर की गोली मारकर हत्या क्यों कर दी गई?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले अज्ञात अपराधियों ने गंगवार पर कोयता से हमला किया और फिर जब वह घायल हो गया तो उस पर पांच राउंड फायरिंग की गई. जब खून से लथपथ होकर गंगवार जमीन पर गिर गया तो उसे अपराधी वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
प्रारंभिक जांच में यह गैंगवार या पारिवारिक विवाद का मामला लग रहा है. अब तक पुलिस ने तीन लोगं को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. बता दें कि जिस समय वनराज पर हमला किया गया, उस वक्त वह अपने चचेरे भाई के साथ इमानदार चौक पर थे. इस घटना में गैंगवार का भी एंगल आ रहा है क्योंकि उनका परिवार लंबे समय से गैंग से जुड़ा हुआ था. इस वजह से पारिवारिक विवाद भी सामने आ रहा है. इस पर अब तक किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.