/newsnation/media/media_files/2025/02/15/xfB6dc3SRhhlsiU4AKdl.jpg)
हिरासत में पूर्व बैंक मैनेजर हितेश मेहता Photograph: (X/@ians_india)
Maharashtra News: प्राइवेट सेक्टर के मुंबई बेस्ड न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक का मामला गरमाया हुआ है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बैंक पर भारी अनियमितताओं के चलते 6 महीने के लिए बैन लगा दिया. इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने शनिवार को 122 करोड़ रुपये गबन के आरोप में न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर हितेश मेहता को हिरासत में लिया और फिर उनको पूछताछ के लिए मुंबई स्थित अपने ऑफिस लेकर आई. मामले में आगे की जांच जारी है.
Mumbai, Maharashtra: EOW raided the residence of Hitesh Mehta, the former manager of New India Co-operative Bank, over allegations of a ₹122 crore embezzlement. Following the raid, he was detained and taken to the EOW office in Mumbai for questioning. The investigation is… pic.twitter.com/K6yJkCnniu
— IANS (@ians_india) February 15, 2025
हितेश के घर पर EOW की रेड
न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर हितेश मेहता को हिरासत में लेने से पहले इकोनॉमिक ऑफेंस विंग टीम ने उनके घर पर छापा मारा. इस दौरान EOW टीम ने उनसे पूछताछ की और फिर मामले से जुड़े अन्य सबूत जुटाने की कोशिश की. इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने हितेश मेहता को हिरासत में ले लिया. इस कार्रवाई से पहले मुंबई पुलिस ने बताया था कि 122 करोड़ रुपये के गबन मामले में हितेश मेहता को तलब किया था. अब हितेश मेहता जांच के लिए ईओडब्ल्यू ऑफिस में पेश हुए.
जरूर पढ़ें: मोदी-ट्रंप दोस्ती से Pakistan में खलबली, India को F-35 Jets देने की बात पर पाक विदेश मंत्रालय ने जताई चिंता
Mumbai, Maharashtra: Hitesh Mehta, former manager of New India Co-operative Bank, is accused of embezzling ₹122 crores. He has appeared at the EOW office after being summoned pic.twitter.com/dkT8pIkfNR
— IANS (@ians_india) February 15, 2025
न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन
आरबीआई ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बैन लगा दिया है. RBI ने बीते गुरुवार को न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगाया था. न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर ये बैन अगले 6 महीने के लिए लागू रहेगा. बैन लगाए जाने के बाद से ही बैंक के ग्राहक परेशान हैं, क्योंकि उनको जमा कैश निकालने और लेन-देन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को बैंक के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दीं.
जरूर पढ़ें: दिल्ली में पहाड़ी वोटर्स को मिलेगा रिटर्न गिफ्ट? सरकार गठन में बीजेपी उठा सकती है ये अहम कदम
New India Co-Operative Bank collapsed in Mumbai today.
— Congress Kerala (@INCKerala) February 14, 2025
RBI barred the bank from offering new loans, and deposits. Depositors can't withdraw deposits. Hope ordinary people are paid back on time and the culprits behind this is brought to justice. pic.twitter.com/mfWDe3tF5c
जरूर पढ़ें: Manipur में पूर्ण बहुमत में BJP, फिर क्यों केंद्र ने वहां लागू किया राष्ट्रपति शासन? 5 पॉइंट्स में समझिए