साईं बाबा के जन्मस्थान को लेकर मचा घमासान, शिरडी के लोगों में निराशा

पथरी के श्री साईं जन्मस्थान मंदिर में भी दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कस्बे के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की थी.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
साईंबाबा जन्मस्थल विवाद: शिरडी में बंद के बीच भक्तों ने किए साईं के दर्शन

शिरडी स्थित साईं बाबा मंदिर( Photo Credit : https://twitter.com/ManoharHJamadar)

Advertisment

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक दुर्रानी अब्दुल्ला खान ने कहा कि इस बात को साबित करने के पर्याप्त सबूत हैं कि साईं बाबा का जन्म परभणी जिले के पथरी में हुआ था और लोगों को डर है कि अगर महाराष्ट्र के इस शहर का विकास होता है तो शिरडी का महत्व कम हो जाएगा जहां साईं बाबा का विशाल मंदिर है. पथरी के श्री साई जन्मस्थान मंदिर में भी दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

ये भी पढ़ें- 'केरल की कम्युनिस्ट सरकार ने राज्य के हिंदुओं के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है'

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कस्बे के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की थी. खान ने कहा कि अहमदनगर जिले के शिरडी में रहने वाले लोगों को डर है कि अगर पथरी का विकास होगा तो शिरडी का महत्व कम हो जाएगा. राकांपा नेता ने कहा कि इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि पथरी ही साईं बाबा का जन्मस्थल है और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पहले इस तथ्य का समर्थन कर चुके हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘शिरडी साईं बाबा की कर्मभूमि है, वहीं पथरी उनकी जन्मभूमि है और दोनों ही स्थानों का अपना महत्व है.’’ खान ने कहा कि देश और दुनिया से बड़ी संख्या में लोग पथरी आते हैं. इस कस्बे में बुनियादी सुविधाओं की कमी है. उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने पथरी को 100 करोड़ रुपये की सहायता की सहमति जता दी है.

ये भी पढ़ें- कब्र खोदकर 150 लाशें खा चुके हैं पाकिस्तान के ये नरभक्षी, घर से मिला था बच्चे का कटा सिर

शिरडी के लोगों को इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वे नहीं चाहते कि पथरी को साईं बाबा का जन्मस्थान कहा जाए.’’ राकांपा विधायक ने कहा कि शिरडी निवासियों को डर है कि अगर पथरी सुर्खियों में आ जाता है तो उनके यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आ जाएगी.

Source : Bhasha

NCP Weird News shirdi Sai Baba Temple Shirdi Sai Baba Temple Shirdi Saibaba Sai Baba Trust
Advertisment
Advertisment
Advertisment