Uddhav Thackeray Next CM: अगले महीने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है. वहीं, हरियाणा चुनाव के नतीजों के बाद से महाराष्ट्र में सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है. एक तरफ जहां शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी की तारीफ की है तो वहीं कांग्रेस पर निशाना साधा है. राउत ने तो साफ कह दिया है कि अगर कांग्रेस महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ना चाहती है तो यह साफ करें.
महाराष्ट्र में शुरू हुआ पोस्टर वॉर
वहीं, सीएम फेस पर मुहर लगाने की भी बात कही है. दूसरी तरफ प्रियंका चतुर्वेदी ने भी बीजेपी की तारीफ की और कांग्रेस को इस हार पर सोचने को कहा. इस बीच अब महाराष्ट्र में पोस्टर वॉर शुरू हो सकता है. दरअसल, दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए दादर क्षेत्र में शिवसेना यूबीटी के समर्थकों ने जगह-जगह उद्धव ठाकरे के पोस्टर लगाए हैं और उसमें मराठी में लिखा है कि महाराष्ट्र के लिए, महाराष्ट्र के मन में, भावी मुख्यमंत्री माननीय श्री उद्धव साहब ठाकरे. इसके साथ ही पोस्टर में साईनाथ दुर्गे की भी तस्वीर बनी है.
यह भी पढ़ें- BJP ने हारी हुई बाजी जीती है, कांग्रेस के गर्व ने हरियाणा में चुनाव हराया, संजय राउत का बड़ा बयान
भावी सीएम उद्धव ठाकरे
बता दें कि महाविकास अघाड़ी में अब तक मुख्यमंत्री चेहरे पर मुहर नहीं लगी है. उधर, शिवसेना (यूबीटी) लगातार उद्धव ठाकरे को सीएम फेस घोषित करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच पोस्टर पर शिवसेना (यूबीटी) ने ठाकरे को भावी सीएम बता दिया है. उद्धव ठाकरे लगातार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम फेस चुनने की मांग करते आ रहे हैं.
महाविकास अघाड़ी के बीच मतभेद
वहीं, एनसीपी शरद पवार का पूरा फोकस चुनाव जीतने पर है. महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकर्ता भी लगातार अपनी पार्टी से मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस के चीफ भी कह चुके हैं कि गठबंधन की सरकार बनने के बाद जिस पार्टी के पास बहुमत होता है, उसी के साथ मिलकर सीएम पद का चुनाव होता है. इसे लेकर महाविकास अघाड़ी में भी मतभेद देखा जा रहा है. महाविकास अघाड़ी में करीब 180-190 सीटों का बंटवारा हो चुका है. वहीं, 100 सीटों पर बंटवारा होना है. उससे पहले ही गठबंधन दलों के बीच सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है.