अनंत चतुर्दशी के मौके पर गुरुवार को गणेश उत्सव का समापन हो रहा है। पूरे देश में बप्पा से अगले बरस जल्दी आने की कामना कर उन्हें विदा किया जा रहा है। मुंबई में गणपति के दर्शन के लिए लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। लालबाग के राजा की भी विदाई की पूरी तैयारी हो गई है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस के सीनियर ऑफिसर के साथ करीब 40 हजार फौज तैनात रहेगी। इसके अलावा ड्रोन-सीसीटीवी कैमरे से जगह-जगह नजर रखी जाएगी। सुरक्षा को देखते हुए कई रास्तों को बंद किया गया है।
खास तरीके से होगा विसर्जन
लालबाग के राजा का विसर्जन अनोखे तरीके से होगा। मरीन इंजीनियरिंग के इस्तेमाल से बप्पा के लिए हाइड्रॉलिक लिफ्ट का प्लेटफॉर्म बनवाया गया है। इसमें गणपति की मूर्ति को समंदर में विसर्जित कर सकते हैं। इससे लोगों की जान जोखिम में नहीं पड़ेगी।
Source : News Nation Bureau