Ghatkopar Hoarding Collapse: मुंबई के घाटकोपर इलाके में हुई होर्डिंग गिरने के मामले में पुलिस ने होर्डिंग मालिक भावेश भिंडे को गिरफ्तार कर लिया है. हादसे के बाद से ही मुंबई पुलिस भावेश भिंडे की तलाश कर रही थी. गुरुवार को मुंबई पुलिस को इसमें कामयाबी मिली. उसके बाद पुलिस ने विज्ञापन एजेंसी एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भावेश भिंडे को गिरफ्तार कर लिया. भावेश भिंडे ही उस बिलबोर्ड की मालिक है, जो 13 मई को घाटकोपर में गिर गया था. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई थी और 74 लोग घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें: वाराणसी में PM मोदी के खिलाफ कितने उम्मीदवारों ने ताल ठोकी, इतने प्रत्याशी चुनावी मैदान से बाहर
आंधी में गिरा था होर्डिंग
बता दें कि भिंडे की कंपनी ने ही घाटकोपर पूर्व के पंत नगर में 120x120 फुट का विज्ञापन होर्डिंग लगाया था, जो 13 मई को बेमौसम बारिश और तेज़ हवाओं की चपेट में आने के बाद ढह गया. विशाल होर्डिंग एक व्यस्त पेट्रोल पंप पर गिर गया, इसकी चपेट में करीब 100 लोग आ गए, जिनमें से 14 की मौत हो गई. इस इलाके में 40x40 फीट के आकार के होर्डिंग लगाने की ही इजाजत है. लेकिन भिंडे की कंपनी ने 120x120 फीट के आकार का होर्डिंग लगाया था. जिसे 10 साल की लीज पर लगाया गया था. कंपनी ने इसे भारत में सबसे बड़ा वाणिज्यिक होर्डिंग घोषित करने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में आवेदन किया था.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के मालदा में टूटा कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत
इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा
सोमवार को हुई घटना के बाद, पंत नगर पुलिस ने भिंडे पर धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), 337 (दूसरों के जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना), 338 (किसी के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से गंभीर चोट पहुंचाना), दूसरों की सुरक्षा और भारतीय दंड संहिता की धारा 34 (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया.
ये भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल ने हमले की घटना पर तोड़ी चुप्पी, 'मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, इस पर राजनीति न करें'
पुलिस की दस टीमें कर रही थीं भिंडे की तलाश
हादसे के बाद भिंडे मुंबई से भाग गया था. भिंडे की तलाश में मुंबई और गुजरात पुलिस ने 10 से ज्यादा टीमें बनाई थी. बता दें कि इससे पहले भी भिंडे के खिलाफ मुलुंड में दो अन्य मामले भी दर्ज किए गए हैं, इनमें बलात्कार, छेड़छाड़ और धोखाधड़ी के मामले शामिल हैं. भिंडे पर इसी साल जनवरी में उनके ऑफिस की एक महिला ने उनके खिलाफ रेप और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. भिंडे बॉम्बे हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत पाने में कामयाब रहे और इसलिए उन्हें मुलुंड पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया, हालांकि उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है. जबकि दूसरा मामला 2016 में इसी थाने में दर्ज किया गया था.
Source : News Nation Bureau