Hanuman Chalisa : मुंबई में हनुमान चालीसा के मुद्दे को लेकर राजनीतिक ड्रामा जारी है. अमरावती से सांसद नवनीत राणा मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए अड़ी हैं तो शिवसेना के कार्यकर्ता का भी वहां जमावड़ा है. इसके साथ ही नवनीत राणा के घर भी शिवसैनिक डेरा डाले हुए हैं. दोनों ओर से तनातनी का माहौल है, इसलिए मातोश्री के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. इस बीच शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि वो लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं.
यह भी पढ़ें : राजीव कुमार की जगह लेंगे सुमन बेरी, जानें कौन हैं नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष
संजय राउत ने कहा कि अगर कोई बाहर से कहेगा कि शिव सैनिक शांत बैठेंगे और 'मातोश्री' पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे? अगर हमारे आवास पर आप आने का प्रयास करते हैं तो हमें भी उसी भाषा में उत्तर देने का अधिकार है. यहां हमें राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी न दें.
यह भी पढ़ें : राणा दंपती ने किया हनुमान चालीसा का जाप तो शिवसैनिकों ने किया हंगामा
आपको बता दें कि अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने शुक्रवार को कहा था कि वे मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि उनकी पार्टी से भिड़ना दंपती के लिए महंगा पड़ा सकता है.
HIGHLIGHTS
- मुंबई में हनुमान चालीसा के मुद्दे को लेकर राजनीतिक ड्रामा जारी
- मातोश्री के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया
- यहां हमें राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी न दें : संजय राउत