महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया है. इस हमले में चालक समेत 16 जवान शहीद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने पुलिस की गाड़ी को आइईडी विस्फोट से उड़ा दिया. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में गढ़चिरौली में नक्सलियों का यह दूसरा हमला है.
#UPDATE Official sources: 10 security personnel have lost their lives in an IED blast by Naxals in Gadchiroli. #Maharashtra https://t.co/KB3rT3XOLK
— ANI (@ANI) May 1, 2019
इसके पहले गढ़चिरौली में नक्सलियों ने हमला कर सड़क बनाने वाली कांस्ट्रक्शन साइट को जला दिया है. नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले के कुरखेड़ा नामक जगह पर रोड कांस्ट्रक्शन के उपकरणों में आग लगा दी. देखते ही देखते सड़क बनाने वाले वाहन और वहां पर उपलब्ध बहुत सारे उपकरण एकसाथ जलकर खाक हो गए. देश के लिए आतंकवाद की तरह नक्सल भी एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है.
#UPDATE Exchange of fire underway between Police and Naxals at the site of blast in Gadchiroli, Maharashtra. https://t.co/KB3rT3Gdna
— ANI (@ANI) May 1, 2019
महाराष्ट्र पोलिस के डीजी सुबोध कुमार जयसवाल ने कहा, C 60 कमांडो फोर्स बनाई गई थी. ये सब उसी के जवान हैं. ये महाराष्ट्र के पूर्व एसटीएस चीफ हैं. महाराष्ट्र पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक मिलिंद भारम्बे ने न्यूज नेशन को फोन पर बताया कि पुलिस डायरेक्ट वहां नहीं पहुंचेगी. हम धीरे धीरे वहां संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कितने जवान घायल हैं कितने शहीद हुए अभी कुछ कहा नही जा सकता है. जंगल इलाके में ब्लास्ट के दौरान जो जवान बच जाते हैं वे छिप जाते हैं. अभी उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा.
Sudhir Mungantiwar, Maharashtra Minister on Gadchiroli naxal attack: We suspect that 15 police jawaans and a driver have lost their lives in this incident. pic.twitter.com/M2NSkF1DoW
— ANI (@ANI) May 1, 2019
महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, हमें संदेह है कि इस घटना में 15 पुलिस जवान और एक चालक की जान चली गई है.
Maharashtra CM Devendra Fadnavis: Anguished to know that our 16 police personnel from Gadchiroli C-60 force got martyred in a cowardly attack by naxals today. My thoughts and prayers are with the martyrs’ families. I’m in touch with DGP and Gadchiroli SP. pic.twitter.com/5l6t0eShBe
— ANI (@ANI) May 1, 2019
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, गढ़चिरौली में नक्सलियों के कायरतापूर्ण हमले में सी-60 बल के हमारे 16 पुलिस कर्मी आज शहीद हो गए. मेरे विचार और प्रार्थनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं. मैं डीजीपी (DGP) और गढ़चिरौली एसपी (SP) के संपर्क में हूं.
PM Modi: Strongly condemn despicable attack on our security personnel in Gadchiroli, Maharashtra. Salute all brave personnel.Their sacrifices will never be forgotten. My thoughts & solidarity are with bereaved families. Perpetrators of such violence will not be spared (file pic) pic.twitter.com/mbkyG7XZLA
— ANI (@ANI) May 1, 2019
पीएम मोदी ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने सभी बहादुर कर्मियों को सलाम किया. उनकी कुर्बानियों को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. उन्होंने इस पर शोक व्यक्त किया. ऐसी हिंसा के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.