शिवसेना सांसद संजय राउत ( Shiv Sena MP Sanjay Raut ) ने रविवार को पुणे में कहा कि अजित पवार ( Ajit Pawar ) संरक्षक मंत्री है. उन्होंने कहा कि पुणे में नगर निगम चुनाव ( Pune Municipal Corporation elections ) में गठबंधन के लिए हम अजित पवार के साथ एनसीपी चीफ शरद पवार के साथ भी बातचीत करेंगे. यह अच्छा ही है कि हम अगर एक साथ मिलकर चुनाव लड़ें अन्यथा सबके पास अकेला चलने का विकल्प बचा हुआ है. शिवसेना नेता ने कहा कि यह महाविकास आघाडी ( Maha Vikas Aghadi ) पिछले तीन सालों से सफलतापूर्वक चली है और आगे भी चलेगी. राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) 2024 के बाद भी मुख्यमंत्री बने रहेंगे. संजय राउत ने यह भी कहा कि अगर गुजरात का मुख्यमंत्री देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो फिर महाराष्ट्र का सीएम क्यों नहीं?
यह भी पढे़- पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका से ला रहे हैं 'स्पेशल 157' का बेशकीमती तोहफा
Ajit Pawar is the Guardian Minister of Pune. We will talk to him as well as (Sharad) Pawar (for alliance in Pune Municipal Corporation elections). It's good if we reach an understanding otherwise we are always ready to go alone: Shiv Sena MP Sanjay Raut in Pune pic.twitter.com/4ZwgfqHayi
— ANI (@ANI) September 26, 2021
आपको बता दें कि इसके अलावा शिवसेना ने आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव में सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने और गोवा में भी अपने उम्मीदवारों को उतारने का फैसला कर भारतीय जनता पार्टी को 'सबक सिखाने' की तैयारी कर रही है. शीर्ष अधिकारियों ने यहां इसकी जानकारी दी. लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह के नेतृत्व में शिवसेना नेताओं की एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद चुनाव का बिगुल बजाया गया. यूपी शिवसेना के सचिव विश्वजीत सिंह ने कहा, "हमने शिक्षा प्रणाली से लेकर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र, कोविड महामारी , किसानों की समस्याओं, युवाओं में बेरोजगारी की आशंका आदि जैसे कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया."
यह भी पढ़ें : UNGA में 22 मिनट तक बोले PM मोदी, जानिए उनके संबोधन की 10 बड़ी बातें
This government (MVA) will run for 3 more years successfully. Uddhav Thackeray will remain CM even after 2024... If Gujarat CM can be PM of this country, why not the CM of Maharashtra?: Shiv Sena MP Sanjay Raut in Pune pic.twitter.com/q3d3qerIRA
— ANI (@ANI) September 26, 2021
घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए, शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने कहा कि मौजूदा योजनाओं के अनुसार, पार्टी यूपी में कम से कम 100 और गोवा चुनाव में 20 उम्मीदवार उतार सकती है.
Source : News Nation Bureau