INDIA Meeting Update: आगामी लोकसफा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दल अपनी-अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटे हैं. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA के सांसदों से लगातार बैठक कर आगे का एजेंडा तय कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन INDIA के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार इस गठबंधन में टूट या दरार की खबरें सामने आ रही हैं. अब तक इंडिया गठबंधन की दो बैठकें हो चुकी हैं. पहले के मुकाबले दूसरी बैठक कुछ ज्यादा मजबूत और बेहतर नजर आई. इसी बैठक में गठबंधन का नाम भी तय हुआ था. लेकिन तीसरी बैठक को लेकर अच्छे संकेत नहीं मिल रहे हैं. ये बैठक महाराष्ट्र के मुंबई में होना है.
लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही कुछ दल किनारा करते नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि ये विपक्षी गठबंधन की आगामी रणनीति को बड़ा धक्का पहुंचा सकता है. बीजेपी ने इंडिया गठबंधन को लेकर चल रहे अटकलों के बीच एक बड़ा दावा भी किया है.
यह भी पढ़ें - Mumbai Attack: 2008 मुबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की याचिका खारिज, भारत लाने की तैयारी
गठबंधन में गड़बड़ी शुरू
बीजेपी नेता और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम का कहना है कि इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में कई दल हिस्सा ही नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि स्थानीय हितों के चलते इंडिया गठबंधन में फूट होना स्वभाविक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिल्ली के सातों सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान ने पहले ही आप और कांग्रेस में दरार डालने का काम किया है. वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी पंजाब में कांग्रेस को एक भी सीट देने के मूड में नहीं है. लिहाजा गठबंधन में गड़बड़ी तो शुरू हो चुकी है.
यही नहीं तृणमूल कांग्रेस भी कांग्रेस के पश्चिम बंगाल में पैर जमाने के लिए जमीन देने के तैयार नहीं. महाराष्ट्र में भी कांग्रेस की स्थिति कुछ ठीक नहीं चल रही है. शरद पवार को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं लिहाजा एमवीए भी खतरे में ही है.
VIDEO | “I believe their (INDIA Bloc) alliance plan will fail soon. The first meeting (of INDIA alliance) was skipped by Arvind Kejriwal, second one was skipped by Nitish Kumar and who knows how many will skip the third one,” says BJP leader Dushyant Kumar Gautam. pic.twitter.com/T78QWuBiNg
— Press Trust of India (@PTI_News) August 18, 2023
इन सबके बीच इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक कुछ ज्यादा काम करती नजर नहीं आएगी. उन्होंने ये भी कहा कि इस गठबंधन की पहली बैठक जून में हुई थी, इस बैठक में अरविंद केजरीवाल ने हिस्सा नहीं लिया था, जबकि दूसरी बैठक बैंगलूरु में हुई जहां नीतीश कुमार नहीं पहुंचे. तीसरी बैठक में कुछ बड़े नाम नहीं पहुंचे तो इस बैठक का मकसद भी पूरा नहीं होगा.
स्वार्थी हैं INDIA गठबंधन
बीजेपी नेता दुष्यंत ने ये इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन सिर्फ स्वार्थी है क्योंकि इन्होंने सिर्फ मोदी को रोकने के लिए एक दूसरे हाथ मिलाया है. लेकिन इनके अपने-अपने हित इन लोगों की मंशा साफ करते हैं.
कब होगी INDIA गठबंधन की तीसरी बैठक
बता दें कि विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक मुंबई में होना है. ये 31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित की जा रही है. दो दिवसीय इस बैठक में अहम दिन 1 सितंबर को माना जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- INDIA गठबंधन पर बीजेपी का तीखा हमला
- दुष्यंत कुमार गौतम का दावा, तीसरी बैठक में नहीं शामिल होंगे कई दल
- मुंबई में होना है इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक