29 सितंबर को मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ के बाद अब इस क्षतिग्रस्त पुल को बनाने का जिम्मा भारतीय सेना ने ले लिया है।
देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे वाली जगह का दौरा किया। सेना के अधिकारियों के साथ दौरा करने के बाद निर्मला सीतारमण ने पुल को भारतीय सेना की मदद से बनाये जाने की घोषणा की।
रक्षा मंत्री ने कहा एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण को एक आपातकालीन काम माना गया हैं।
गौरतलब है कि परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 35 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए थे।
हादसे की जांच के बाद सामने आया था कि रेलिंग का एक हिस्सा टूटने और बारिश की वजह से सीढ़ियों में फिसलन होने की वजह से भगदड़ जैसी नौबत बनी थी।
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने किया आधार का विरोध, कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए है खतरा
वहीं मामले की जांच के लिए बनी पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि भगदड़ मचने का मुख्य कारण पुल गिरने का अफवाह फैलना था जिसके बाद लोग इधर उधर भागने लगे और सीढ़ियों पर पैर फिसलने के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
गौरतलब की भारतीय सेना को अब तक के इतिहास में पहली बार रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण करने का जिम्मा सौंपा गया है। इससे पहले आपातकालीन परिस्थितियों में सेना को देश के आम नागरिकों से जुड़े कामों के निर्माण में मदद के लिए बुलाया गया हैं।
इस हादसे में मारे गए सभी मृतकों के परिजनों को सरकार ने 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया था।
ये भी पढ़ें: जयपुर नगर निगम के मेयर लोहाटी के फरमान पर ऑफिस में काम से पहले बजा राष्ट्रगान
HIGHLIGHTS
- मुंबई में क्षतिग्रस्त एलफिंस्टन ओवर ब्रिज को बनाएगी भारतीय सेना
- हादसेवाली जगह का दौरा करने के बाद रक्षा मंत्री सीतारमण ने किया ऐलान
Source : News Nation Bureau