Advertisment

चंपई सोरेन के BJP में जाने की खबरों के बीच संजय राउत ने कसा तंज, क्या अटकलों पर लगेगा विराम?

शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में जल्द चुनाव घोषित नहीं हुए तो महायुति को अपनी राजनीतिक चालें चलने और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करने का और अधिक समय मिल जाएगा.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Sanjay Raut On Champai Soren

संजय राउत

Advertisment

Sanjay Raut On Champai Soren: शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की घोषणा करने की मांग की है. यह मांग उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के जवाब में की. राउत का मानना है कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार को अस्थिर करने की कोशिशें की जा रही हैं और इस संदर्भ में उन्होंने चुनावों की जल्द घोषणा की आवश्यकता पर बल दिया.

हेमंत सोरेन को अस्थिर करने की कोशिश - संजय राउत

आपको बता दें कि रविवार को मीडिया से बातचीत में संजय राउत ने कहा, ''झारखंड में जो कुछ हो रहा है और जो आगे होने जा रहा है, वह स्पष्ट संकेत देता है कि हेमंत सोरेन को मुश्किल में डालने की कोशिशें जारी हैं. उनकी सरकार एक मजबूत सरकार है, लेकिन कुछ तत्व इसे कमजोर करने के प्रयास में लगे हुए हैं. ऐसे में अगर चुनाव की घोषणा कर दी जाती, तो आचार संहिता लागू हो जाती और इस तरह की गतिविधियों पर कुछ हद तक रोक लग सकती थी.''

यह भी पढ़ें : वक्फ बोर्ड बिल के मुद्दे पर भड़के महाराष्ट्र के मुसलमान! उद्धव गुट से पूछे कई सवाल

महाराष्ट्र के त्रिकुट पर राउत का तंज

वहीं महाराष्ट्र की राजनीति पर बोलते हुए संजय राउत ने राज्य के मौजूदा त्रिकुट (मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री) पर भी निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ''महाराष्ट्र में जो लोग सत्ता में बैठे हैं, उन्हें और 'खेला' करने के लिए समय चाहिए. सरकारी खजाने को खाली करने का भी यही समय है.'' राउत ने बीजेपी के वन नेशन, वन इलेक्शन के विचार पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, ''आप एक साथ पूरे देश में चुनाव कराने की बात करते हैं, लेकिन चार राज्यों के चुनाव एक साथ नहीं करा सकते?''

राज्यों में बढ़ती राजनीतिक उथल-पुथल

आपको बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा की है, जबकि महाराष्ट्र और झारखंड में भी इस साल चुनाव होने की संभावना है. हालांकि, इन राज्यों में चुनाव की तारीखों की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है. इस बीच, महाराष्ट्र और झारखंड में दलबदल का सिलसिला भी तेज हो गया है. महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना, शिवसेना (यूबीटी), बीजेपी, कांग्रेस और एनसीपी-एसपी के नेताओं के बीच पाला बदलने की होड़ जारी है.

चंपई सोरेन और झारखंड में राजनीतिक हलचल

इसके अलावा आपको बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंपई सोरेन आज यानी 18 अगस्त को दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं और पार्टी में शामिल हो सकते हैं. सोरेन के साथ जेएमएम के कुछ अन्य विधायक भी बीजेपी में जाने की तैयारी में हो सकते हैं. अगर यह कदम उठाया जाता है, तो हेमंत सोरेन की सरकार को बड़ा झटका लग सकता है.

MAHARASHTRA NEWS hindi news Sanjay Raut Maharashtra News in hindi jharkhand politics champai soren Maharashtra News Update Champai Soren news Jharkhand Politics latest Update Jharkhand Politics Update Jharkhand Politics News Maharashtra News Shiv sena sanjay raut news Maharashtra News today bjp jharkhand politics
Advertisment
Advertisment
Advertisment