Jitendra Ahwad Resing: शरद पवार (Sharad Pawar) के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से ही महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) में राजनीतिक हलचलें तेज हो गए गई हैं. खास तौर पर एनसीपी में उठा-पटक बढ़ने लगी है. एक तरफ समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता शरद पवार को समझाने और मनाने में जुटे हैं तो दूसरी तरफ पार्टी में इस्तीफों का दौर भी शुरू हो गया है. दरअसल अब तक शरद पवार मानते दिख नहीं रहे हैं. ऐसे में नया अध्यक्ष आने से पहले ही पार्टी के बड़े नेता किनार करते दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब शरद पवार के इस्तीफे के 24 घंटे बाद ही पार्टी के महासचिव जितेंद्र आव्हाड़ ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
कौन है जितेंद्र आव्हाड़?
जितेंद्र आहवाड महाराष्ट्र कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं. वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी थे. इसी पद से उन्होंने शरद पवार के जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं जितेंद्र आव्हाड़ के रिजाइन देने के साथ ही बताया जा रहा है कि उनके साथ जितने भी पदाधिकारी हैं उन्होंने भी अपने-अपने पदों से रिजाइन कर दिया है.
I have resigned from my post of National General Secretary and I have sent my resignation to NCP chief Sharad Pawar. All office bearers of Thane NCP have also resigned after Pawar Saheb's announcement (to resign from the post of party chief): NCP leader Jitendra Awhad to ANI… pic.twitter.com/VBrtFCuaNs
— ANI (@ANI) May 3, 2023
जितेंद्र ने अपना इस्तीफा बकायदा लेटर के जरिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को सौंप दिया है. हालांकि अब तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है, लेकिन शरद पवार के जाने के बाद माना जा रहा है कि बड़े स्तर पर पार्टी पदों से नेताओं के रेजिगनेशन हो सकते हैं. इसकी शुरुआत 24 घंटे में ही हो गई है.
#WATCH | NCP meeting underway at YB Chavan Center in Mumbai. https://t.co/hFLug7vuYe pic.twitter.com/ExjJau3LGo
— ANI (@ANI) May 3, 2023
एनसीपी की बैठक जारी
शरद पवार के इस्तीफे के बाद से ही एनसीपी में मंथन का दौर जारी है. पार्टी का अलग अध्यक्ष कौन होगा इसके लिए एनसीपी के ऑफिस में सुबह से ही बैठक चल रही है. बैठक में खुद शरद पवार भी मौजूद हैं. वहीं जानकारों की मानें तो समर्थकों के लाख मनाने के बाद भी शरद पवार दोबारा अध्यक्ष बनने के मूड में नहीं हैं. ऐसे में सुप्रिया और अजित पवार में से किसी एक को अध्यक्ष बनाने पर मुहर लग सकती है.
जानकारों की मानें तो दोनों को एक-एक पद देने के फॉर्मूले पर बात हो सकती है. इसमें एक हाथ राष्ट्रीय तो एक हाथ प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है. वहीं इस बैठक के बीच जितेंद्र आव्हाड़ के इस्तीफे ने भी खलबली मचा दी है. माना जा रहा है कि अभी और पार्टी पदाधिकारी पद छोड़ सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- शरद पवार के इस्तीफे के बाद एनसीपी में बढ़ी हलचल
- 24 घंटे में जितेंद्र आव्हाड़ ने भी महासचिव के पद से दिया इस्तीफा
- जितेंद्र के साथ-साथ कुछ अन्य पदाधिकारियों ने भी प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा रिजाइन