कॉमेडियन कपिल शर्मा को कौन नहीं जानता। वो लोगों को गुदगुदाने और हंसाने के लिए भारत हीं नहीं बल्कि दूसरे देशों में रहने वाले भारतीयों के बीच भी बेहद लोकप्रिय हैं लेकिन कपिल शर्मा के किए गए दो ट्विट ने उनके फैंस के बीच खलबली मचा दी।
कपिल शर्मा ने शुक्रवार सुबह 2 ट्विट करते हुए कहा कि वो पिछले 5 साल में सरकार को 15 करोड़ रुपये इनकम टैक्स दे चुके हैं लेकिन फिर भी उनसे ऑफिस से जुड़े हुए जरूरी कागजात के लिए बीएमसी के अधिकारियों ने 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की है। क्या यही हैं अच्छे दिन ।खासबात ये है कि इस ट्विट में कपिल शर्मा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया है जो ट्विटर पर सबसे अधिक सक्रिय राजनेता माने जाते हैं।
हालांकि कपिल शर्मा के ट्विट के तुरंत बाद ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कपिल शर्मा को टैग करते हुए ट्विट किया कि आप इस मामले में पूरी जानकारी मुहैया कराएं उसके बाद बीएमसी के जिस भी अधिकारी ने रिश्वत मांगी होगी हम उसे नहीं छोड़ेंगे और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।