Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मतदान से ठीक एक दिन पहले बिटकॉइन बम फूटा. इस मामले में बीजेपी ने बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और कांग्रेस नेता नाना पटोले पर गंभीर आरोप लगाए. बीजेपी ने दोनों ही दिग्गज नेताओं पर अवैध रूप से बिटकॉइन का इस्तेमाल करने की बात कही है. मामले से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है, जिसमें जो आवाज आ रही है, बीजेपी उसे सुप्रिया सुले की आवाज बता रही है.
सुप्रिया सुले पर बिटकॉइन घोटाले का आरोप
दरअसल, रिटायर्ड IPS रवींद्र नाथ पाटिल ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर बिटकॉइन का अवैध रूप से इस्तेमाल करने की बात कही थी. जिसे लेकर बीजेपी ने चुनाव से एक दिन पहले दोनों ही नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए.
क्या है बिटकॉइन कांड?
बीजेपी ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर आरोप लगाया है कि चुनाव के खर्च के लिए इन्होंने अवैध रूप से बिटकॉइन का इस्तेमाल किया है. भाजपा नेता सुंधाशु त्रिवेदी ने ऑडियो क्लिप को लेकर सुप्रिया और नाना पटोले पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग विदेशी फंडिंग के जरिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.
भाजपा नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ऑडियो क्लीपिंग पर दावा करते हुए कहा कि इस क्लिप में सुप्रिया सुले की आवाज है और इसमें बातचीत से पता चल रहा है कि वह दुबई जाकर कैश लेकर आईं और लोकसभा चुनाव के दौरान 50-50 करोड़ रुपये दुबई से लाया गया.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Jharkhand Election live: झारखंड में शाम पांच बजे तक 67.59 फीसदी मतदान, महाराष्ट्र में 58.22% वोटिंग, थोड़ी देर में आएंगे एग्जिट पोल
सुप्रिया सुले ने बीजेपी नेताओं को दी चुनौती
वहीं, इन आरोपों को खारिज करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्होंने इस ऑडियो के खिलाफ साइबर क्राइम को शिकायत की है. साथ ही बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी को मानहानि का नोटिस भी भेजा है. वहीं, सुधांशु त्रिवेदी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह जब चाहे, जहां चाहे, मैं आऊंगी और उनके सवालों का जवाब दूंगी.
मैं किसान हूं, बिटकॉइन समझ नहीं आता- नाना पटोले
आरोपों पर नाना पटोले ने भी सफाई पेश करते हुए इसे गलत बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी ने ओछी हरकत की है. मैं किसना हूं और मुझे बिटकॉइन समझ नहीं आता है.