Maharashtra BJP Candidates: महाराष्ट्र में 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाला है. प्रदेश में 20 नवंबर को मतदान होने वाला है. भाजपा ने 99 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है. पहली लिस्ट में पार्टी ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, राधाकृष्ण विखे पाटिल, आशीष शेलार, चंद्रकांत पाटिल, चंद्रशेखर बावनकुल जैसे दिग्गज नेताओं के नाम पर मुहर लगा दी है.
भाजपा ने जारी की 99 प्रत्याशियों की लिस्ट
बीजेपी ने जिन 99 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है, उसमें से 80 विधायकों पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है. बता दें कि भाजपा ने जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें कोई भी अल्पसंख्यक चेहरा नहीं है. जिन भी उम्मीदवारों को टिकट दी गई है, वह भाजपा का पारंपरिक वोट बैंक माना जाता है. प्रदेश में भाजपा के ज्यादातर प्रत्याशी मराठा, ओबीसी के हैं.
155 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भाजपा
सूत्रों की मानें तो बीजेपी 155 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. वहीं, एकनाथ शिंदे की पार्टी 85 सीटों पर और अजित पवार की पार्टी 45-50 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. पिछले कुछ चुनावों की बात करें तो 2019 में बीजेपी ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं, 2014 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 122 सीट अपने नाम किया था. इन दोनों ही जीत के साथ विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Elections: MVA में आज तय हो जाएगा सीटों का बंटवारा, जानिए कहां फंसा है पेंच?
श्रीजया चव्हाण पर बीजेपी ने जताया भरोसा
बता दें कि इस बार के चुनाव में भाजपा के कुछ कैंडिडेट ऐसे हैं, जिन पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. इनमें से एक नितेश राणे, श्रीजया चव्हाण का नाम बार-बार चर्चा में आ रहा है. श्रीजया चव्हाण की बात करें तो अशोक चव्हाण की बेटी हैं. भाजपा ने उन्हें भोकर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
नीतेश राणे की हो रही है चर्चा
बता दें कि अशोक चव्हाण हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं और पार्टी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया. वहीं, उनकी बेटी पर बड़ा भरोसा जताया है. दूसरी तरफ बीजेपी नेता नितेश राणे हमेशा विवाद में बने रहते हैं. हाल ही में उन पर अहमदनगर कोर्ट में केस दर्ज किया गया है. दरअसल, एक सभा को संबोधित करते हुए नितेश ने कहा था कि हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ कोई कुछ बोलेगा तो उन्हें मस्जिदों से निकालकर चुन-चुन कर मारेंगे. उनके इस बयान पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया गया. साथ ही भड़काऊ भाषण और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर कई नेताओं ने भी उनके बयान की निंदा की.