Krishna Janmashtami 2025: मुंबई में बारिश ने दही हांडी का उत्साह किया फीका, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Krishna Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी में मुंबई में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. जिसका असर असर दही हांडी के उत्सव में देखने को मिला.

Krishna Janmashtami 2025: कृष्ण जन्माष्टमी में मुंबई में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. जिसका असर असर दही हांडी के उत्सव में देखने को मिला.

author-image
Pankaj R Mishra
New Update
Dahi Handi

Dahi Handi Photograph: (Social Media)

Krishna Janmashtami 2025: देशभर में 16 अगस्त को  कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. मुंबई में तो दही हांडी उत्सव का बेहद ही धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस बार भारी बारिश ने लोगों को निराश कर दिया है.  मुंबई में बीती रात से हो रही तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया. अंधेरी, सांताक्रूज़, कुर्ला, सायन समेत कई इलाकों में सड़के तक डूब गई. इतना ही नहीं बारिश की वजह से  मुंबई के अंधेरी सबवे को भी कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा था. था। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 15 अगस्त की रात करीब 11 बजे से 16 अगस्त शाम बजे तक सबसे जयादा बारिश दर्ज की जानी है.

बारिश ने दही हांडी का उत्साह किया फीका

Advertisment

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मुंबई में हर साल सुबह से ही दही हांडी उत्सव का जोश देखने को मिलता था. लेकिन इस बार बारिश की वजह से ये जोश कहीं ना कहीं फीका रहा. तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में दही हांडी के ग्राउंड में पानी भर गया और कीचड़ गो गया. इसे ठीक करने में लोगों को काफी परेशानी हुई.  बाद में जब बारिश रुकी तो दही हांडी उत्सव शुरू हुआ.

वहीं, दक्षिण मुंबई के वर्ली स्थित जांबोरी मैदान की बात करें तो हर साल की तरह इस बार भी वहां दही हांडी की भव्य तैयारी की गई थी लेकिन बारिश ने पूरे मैदान को तालाब में तब्दील कर दिया था, जिस वजह से  गोविंदाओं को काफी परेशानी हुई. हालांकि उनका जोश कम नहीं हुआ. 

मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया जारी

भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने मुंबई और रायगड़ को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है तो मुंबई से सटे ठाणे, और महाराष्ट्र के रत्नागिरी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, महाराष्ट्र के पालघर, सिंधुदुर्ग और धुले में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

दूसरी तरफ बीएमसी और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा है- 'ज्यादा जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकले.' हालांकि दही हांडी की छुट्टी होने की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक की समस्या कम देखी गई, लेकिन बारिश ने कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव को फीका जरूर कर दिया.

ये भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2025: शिल्पा शेट्टी से लेकर हेमा मालिनी तक, बांसुरीवाले कान्हा के परम भक्त हैं ये स्टार्स

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi dahi handi krishna janmashtami 2025 Krishna Janmashtami
Advertisment