नागपुर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. क्षेत्र में देर रात दो बजे से सुबह चार बजे तक करीब 100 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जिसके चलते घरों, दफ्तरों समेत कई अन्य जगहों में पानी घुस गया है. बारिश के चलते दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं, करीब 500 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. पानी भरने के कारण एक स्कूल में 70 छात्र फंस गए थे. हालांकि, बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है. हालांकि, आपदा प्रबंधन विभाग ने जिले में 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, चार दिनों के लिए येलो अलर्ट किया गया है.
भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. सड़कें डूब गई हैं. इसके अलावा गाड़ियां भी पानी में डूब रही हैं. नागपुर का दिल कहे जाने वाले सीताबर्डी इलाके में बारिश के चलते सड़कें दरियां बनी हुई हैं. सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा है. पंचशील चौक केयर हॉस्पिटल के पीछे वंदना अपार्टमेंट के पास एक कार बह गई. हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने कार को पानी से बाहर निकाल लिया.
यह भी पढ़ें: Chandrayaan-3 Mission: कैसे जागेंगे विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर? ISRO ने किया चौंकाने वाला खुलासा
बारिश से बिगड़े हालात
बारिश का पानी सीवेज के साथ मिलकर कई घरों में घुस गया, जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. शहर में तीन नदियां और नाले ओवरफ्लो हैं. बारिश के कारण प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया है. बता दें कि नागपुर में शनिवार सुबह 2 से 4 बजे तक हुई बारिश से हालात बदतर हो गए हैं. बारिश के चलते पूरा शहर पानी में डूब गया है. हालांकि, राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है.
प्रभावित लोगों से मिले केंद्रीय मंत्री गडकरी
भारी बारिश के चलते बिगड़े हालात के बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने संसदीय क्षेत्र का जायजा लेने के लिए अंबाजिरी इलाके पहुंचे. यहां पर उन्होंने प्रभावित लोगों से बात की और समस्या दूर करने के लिए अधिकारियों के निर्देश दिए.
#WATCH | Maharashtra: Union Minister Nitin Gadkari visited the flood-affected Ambazari area in Nagpur and interacted with the people pic.twitter.com/0bwReUa8cG
— ANI (@ANI) September 23, 2023
सीएम ने जिलाधिकारी से फोन पर की बात
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने बारिश से बिगड़े हालात के बाद हालात का जायजा लेने के लिए फोन से नागपुर जिलाधिकारी से बात की. इस दौरान उन्होंने बारिश के चलते प्रभावित लोगों को जरूरी सुविधाएं देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही रेस्क्यू के लिए अतिरिक्त टीमों को तैनात करने को कहा है.
Source : News Nation Bureau