Advertisment

अजित पवार ने ली NCP के हार की जिम्मेदारी, BJP के इस दिग्गज को बताया जिम्मेदार

लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी अजित पवार ने ले ली है. चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद गुरुवार को अजित पवार ने मंत्री दल और विधायक दल की बैठकें कीं, जिनमें चुनाव परिणामों पर गहन चर्चा हुई.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Ajit pawar  NCP

महाराष्ट्र चुनाव 2024( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Advertisment

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी अजित पवार ने ले ली है. चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद गुरुवार को अजित पवार ने मंत्री दल और विधायक दल की बैठकें कीं, जिनमें चुनाव परिणामों पर गहन चर्चा हुई. इन बैठकों के बाद उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 50% सीटें मिली हैं, जो एक उल्लेखनीय सफलता है. बता दें कि अजित पवार ने एनडीए के खराब प्रदर्शन पर विचार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में पार्टियों का टूटना कोई नई बात नहीं है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि 1978 में भी इसी तरह पार्टियां टूटी थीं और तब भी महाराष्ट्र ने इसका सामना किया था. पवार ने कहा कि हार के बाद लोग हमेशा कारण ढूंढते हैं और इस बार भी यही हो रहा है.

यह भी पढ़ें: भारत के चुनावी नतीजों पर चीन की नजर, शी जिनपिंग के मुखपत्र ने PM मोदी को लेकर कह दी ये बात

आपको बता दें कि आगे उन्होंने कहा, ''अबकी बार 400 पार'' का नारा हर जगह गूंजा, लेकिन विरोधी दल ने इसे संविधान बदलने की साजिश के रूप में प्रस्तुत किया. पवार ने जोर देकर कहा कि अब हमें अपनी पिछली गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए और भविष्य में उन्हें दोहराने से बचना चाहिए. अजित पवार ने शरद पवार की बारामती की समझ को स्वीकारते हुए कहा, ''आज की तारीख में शरद पवार का कहना सही है कि मुझसे ज्यादा वे बारामती को जानते हैं.'' इस वक्तव्य से यह स्पष्ट होता है कि वह शरद पवार के अनुभव और दृष्टिकोण को महत्वपूर्ण मानते हैं.

क्यों घटा वोट शेयर?

वहीं आगे अजित ने पवार ने कहा, ''संविधान बदलने की जो बात चली, उसकी वजह से पिछड़ा वर्ग हमसे दूर चला गया. अल्पसंख्यक समाज तो सुबह सात बजे से वोट के लिए लाइन लगाकर खड़ा था, ऐसा तो कभी होता नहीं था. माइनोरिटी को यह लगने लगा कि हमें तो भारत देश से बाहर निकालने वाले है, इस तरह से कुछ भी खबर फैलाई गई, जो हुआ है वो सही नहीं हुआ है. हम उसे दुरुस्त करने की कोशिश करेंगे. महायुति के हमारे साथी दल अगर जल्द से जल्द कुछ फैसला करें तो हमें विधानसभा में अच्छी जीत मिल सकती हैं. आज मैंने सभी विधायकों के साथ बात की सभी ने कहा कि हम आपके साथ रहेंगे और पार्टी में बने रहेंगे यह एक परिवार है और हम ये परिवार आगे लेकर जाना है.''

'चुनाव के नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं' - अजित पवार 

आपको बता दें कि आगे हार को लेकर अजित पवार ने कहा, ''पवार परिवार हमारा आपस का मामला है और हमे उसे मिडिया के सामने लाने की जरूरत नहीं है, जहां तक राष्ट्र्वादी कांग्रेस पार्टी की बात है, चुनाव में जो भी नतीजे आए हैं उसकी जिम्मेदारी मैं स्वीकार करता हूं. 4 तारीख को देश की डोर किसके हाथ में जाएगी. शाम तक स्पष्ट हो चुका था कि एनडीए को बहुमत मिला लेकिन जो अपेक्षा व्यक्त की जा रही थी, वहां तक नंबर्स नहीं पहुंचे. राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में अगर कहा जाए तो हम इस प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. मैं इस प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेता हूं. हम कहीं ना कहीं कमजोर साबित हुए. उसकी जिम्मेदारी मैं स्वीकारता हूं. आज सुबह भी मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस की मंत्रियों की बैठक ली. इस बैठक में साधारण तौर पर चुनाव के नतीजे इस तरह से क्यों रहे पर चर्चा हुई. मीडिया में हम देख रहे हैं कि हमारे विरोधी लगातार या फैला रहे हैं कि हमारे विधायक उनके संपर्क में है, लेकिन ऐसी स्थिति बिल्कुल नहीं है.''

HIGHLIGHTS

  • अजित पवार ने ली NCP के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी
  • BJP के चंद्रकांत पाटिल को भी बताया जिम्मेदार
  • कहा- 'चुनाव के नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं' 

Source : News Nation Bureau

Ajit Pawar BJP NDA NCP Lok Sabha Election 2024 Latest news of Lok Sabha Election 2024 NDA will get 400 Seats in Lok Sabha Election 2024 Lok Sabha Election 2024 Date Maharashtra Lok Sabha Election ajit pawar sharad pawar NCP Leader Chandrakant Patil Eknath
Advertisment
Advertisment
Advertisment