महाराष्ट्र (Maharashtra) में बारिश और बाढ़ की खबरों के बीच बड़ी खबर आ रही है. 2000 यात्रियों को ले जा रही महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन (Mahalaxmi Express Train) बाढ़ में फंस गई है. ट्रेन में 2000 यात्री सवार हैं. मध्य रेलवे के डीआरएम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई है. स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम जल्द ही मौके पर पहुंची है. महालक्ष्मी एक्सप्रेस में लोगों को बचाने के लिए नेवी के चॉपर का भी हाे रहा है इस्तेमाल.
DRM Central Railways: Mahalaxmi Express held up between Badlapur and Wangani with around 2000 passengers; National Disaster Response Force team moved for the spot #Maharashtra
— ANI (@ANI) July 27, 2019
01.00 PM
महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर ऑफिस के मुताबिक, नेवी की 7 टीम, एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर भी बचाव एवं राहत कार्य में एनडीआरएफ और लोकल पुलिस की कर रही है मदद.
Maharashtra Chief Minister Office: 7 Navy teams,
2 helicopters of Indian Air Force, 2 Military columns have been deployed along with local administration. 2 more military columns are on the way. The situation is under control. https://t.co/dxUuqGWGHD— ANI (@ANI) July 27, 2019
12.45
सूत्रों के मुताबिक लगभग 220 लोगों को एनडीआरएफ के द्वारा सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है.
12.18 PM
NDRF ने 700 यात्रियों में से 117 यात्रियों को सुरक्षित बचाया.
NDRF on Mahalaxmi Express rescue: So far, 117 people (female and children) rescued. https://t.co/54D0JSzq0f
— ANI (@ANI) July 27, 2019
11.42 AM
NDRF की टीम महालक्ष्मी एक्सप्रेस (Mahalaxmi Express) में फंसे लोगों को बचाने के लिए ट्रेन की तरफ बढ़ी.
#Maharashtra: A team of National Disaster Relief Force moves towards Mahalaxmi Express to rescue stranded passengers. #Badlapur pic.twitter.com/VPswfLbCgJ
— ANI (@ANI) July 27, 2019
11.20 AM
8 बाढ बचाव दल के साथ 3 गोताखोर की टीम पूरी तरह से तैयार होकर, बचाव और राहत सामग्री सहित जिनमें लाइफ जैकेट और इंफ्लेमेबल बोट के साथ मौके पर पहुंची है. इसके साथ हैलिकाप्टर को भी बचाव टीम में लगाया गया है.
Mahalaxmi Express rescue operation: 8 flood rescue teams from Navy including 3 diving teams mobilised with rescue material, inflatable boats & life jackets. A Seaking Helicopter also sent with divers for deployment in the area as advance assessment party. #Maharashtra pic.twitter.com/qBNyGXefL1
— ANI (@ANI) July 27, 2019
महाराष्ट्र में भारी बारिश की चपेट में लोकल ट्रेनों की सेवा भी आ गई है. अंबरनाथ स्टेशन तो पानी में डूबा हुआ है. बदलापुर और वानगानी के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन बाढ़ के पानी में फंस गई है. सेंटर्ल रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर ने बचाव दल को फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के निर्देश दिए हैं. मुंबई में सड़क पर पानी जमा होने से लंबे जाम लग रहे हैं. तेज बारिश के चलते 7 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है, जबकि 9 को डायवर्ट किया गया है.
इसके पहले सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने पैसेंजर्स से महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे पैसेंजर्स से गुजारिश की है कि वो ट्रेन से न उतरें. रेलवे के मुताबिक, ट्रेन सुरक्षित स्थान पर है. ट्रेन पर आरपीएफ और सिटी पुलिस ने नजर बना रखा है.
Chief Public Relation Officer, Central Railway: We request passengers of Mahalaxmi Express not to get down from the train. Train is the safe place. Staff, RPF & City Police is in train to look after you. Please wait for advice from NDRF & other disaster management authorities. pic.twitter.com/Y1vIFqp5Ps
— ANI (@ANI) July 27, 2019
महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान और स्थानीय पुलिस पानी और बिस्कुट के साथ पहुंचे हैं. जल्द ही वहां NDRF टीम भी पहुंच चुकी है.
#WATCH Maharashtra: Mahalaxmi Express held up between Badlapur and Wangani with around 2000 passengers. Railway Protection Force & City police have reached the site where the train is held up. NDRF team to reach the spot soon. pic.twitter.com/0fkTUm6ps9
— ANI (@ANI) July 27, 2019
राज्य में हालांकि अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. अगले 48 घंटों में मुंबई में तेज बारिश होने की बात कही जा रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों को समुद्र तट पर न जाने की सलाह दी है.
हालांकि एनडीआरएफ की टीम पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंची है और राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.
Maharashtra: A team of National Disaster Response Force arrives at the location where Mahalaxmi Express is held up between Badlapur and Wangani with approx 2000 passengers on-board. pic.twitter.com/tzraFOj0Qr
— ANI (@ANI) July 27, 2019
मौसम विभाग की ओर से अभी तक दी गई लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, सूखा प्रभावित Marathwada region, Nanded, Parbhani और Beed इलाकों में अच्छी खासी बारिश हुई है.
India Meteorological Department Deputy Director General (DDG) Mumbai: Drought-affected Marathwada region, including Nanded, Parbhani & Beed, receiving good rainfall this season. #Maharashtra pic.twitter.com/NLgoz1NYnX
— ANI (@ANI) July 27, 2019
शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और पुणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. मंगलवार से राज्य में मॉनसून फिर से एक्टिव हो गया है. वहीं इसका असर सबसे ज्यादा मुंबई और आसपास के इलाकों पर रहेगा.
HIGHLIGHTS
- महाराष्ट्र में जलभराव में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस.
- ट्रेन में करीब 700 यात्री हैं सवार.
- एनडीआरएफ और लोकल पुलिस की टीम कर बचाव कार्य में लगी.
Source : News Nation Bureau