महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर शुक्रवार को हुए चुनाव में भाजपा ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस और NCP के हिस्सों में एक-एक सीट आई है. इस चुनाव की खास बात ये है कि पर्याप्त संख्या बल नहीं होने के बावजूद भाजपा अपने तीनों प्रत्याशी को जिताने में सफल रही. वहीं, शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार संजय पवार को हार का मुंह देखना पड़ा है. राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि भाजपा निर्दलीय को अपने पक्ष में लाने में सफल रही. उन्होंने कहा कि मैं इस नतीजे से जरा भी हैरान नहीं हूं.
Maharashtra | Election Commission made our one vote invalid. We objected to two votes but no action was taken on that. Election Commission favoured them (BJP): Shiv Sena's Sanjay Raut after winning in Rajya Sabha polls pic.twitter.com/fjB4kGuu6L
— ANI (@ANI) June 10, 2022
शिवसेना ने दबाव डालकर जीतने का लगाया आरोप
दरअसल, महाराष्ट्र और राजस्थान समेत 4 राज्यों में हुए राज्य सभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं. राजस्थान में जहां कांग्रेस ने चार में से तीन सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है, वहीं, महाराष्ट्र में सत्ताधारी दल शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र में राज्यसभा की 6 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस व एनसीपी के खाते में एक-एक सीट आई है. इस चुनाव की खास बात ये है कि शिवसेना के उम्मीदवार संजय पवार को हार का मुंह देखना पड़ा है. राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने भाजपा की ओर से चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर जीत दर्ज करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारे एक वोट को अमान्य कर दिया. हमने दो वोटों का विरोध किया, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके उलट चुनाव आयोग ने भाजपा का पक्ष लिया.
फडणवीस ने शिवसेना पर कसा तंज
राज्यसभा चुनाव पर महाराष्ट्र के पूर्व CM और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है कि महाराष्ट्र में राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के तीनों प्रत्याशी चुनकर आए हैं। पीयूष गोयल को सबसे ज्यादा 48 वोट मिली हैं, अनिल बोंडे को भी 48 वोट मिली हैं. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारे तीसरे प्रत्याशी भी शिवसेना के संजय राउत से ज्यादा वोट लेकर चुनकर आए हैं. ये चंद्रकांत पाटिल के जन्मदिन पर उपहार है. उन्होंने आगे कहा कि मराठी की बात करने वाले लोगों को आज ये बताना चाहूंगा कि ये मराठी जनता की जीत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा की ताकत आज हमको देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि अगर नवाब मलिक और एक वोट जो कैंसिल हुआ वो भी वोट देते तो भी हमारी जीत पक्की थी. अंतर्विरोध से भरी हुई सरकार का क्या होता है ये पता चल गया.
#RajyaSabhaElection | Maharashtra: It's a happy moment for us as all three BJP candidates have won: BJP leader Devendra Fadnavis pic.twitter.com/lrL5PzMdqm
— ANI (@ANI) June 10, 2022
4:00 बजे सुबह चुनाव के नतीजे घोषित होने पर भड़के प्रफुल्ल पटेल
महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हम चुनाव जीत गए, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ कि 8 घंटे बाद वोटिंग शुरू हुई और रात के 4:00 बजे चुनाव के नतीजे घोषित हुए हैं. हमारी स्टडी दी थी स्टडी जी के हिसाब से हम ने चुनाव लड़ा और उस चुनावी स्टडी में हम ने बाजी मारी. महा विकास आघाडी के अधिकृत कैंडिडेट ने बाजी मारी कहां कम ज्यादा हुआ यह आगे बैठकर सोचना होगा मंथन करना होगा.
HIGHLIGHTS
- एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बोले, निर्दलीय को साधने में सफल रही भाजपा
- पवार ने कहा, राज्यसभा चुनाव के इस नतीजे से जरा भी हैरान नहीं हूं.
- कम वोट होने के बाद भी भाजपा के तीनों प्रत्याशी ने दर्ज की जीत