Maharashtra News: बड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है. जहां नवी मुंबई के खौफनाक हादसा पेश आया है. यहां शनिवार सुबह, शाहबाज गांव में एक तीन मंजिला इमारत अचानक जमींदोज हो गई. अबतक मिली जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त इस 3 मंजिला इमारत में कुल 24 परिवार रह रहे थे, जिनके इमारत के मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है. फिलहाल मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है. पुलिस, फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम मौके पर मौजूद है.
नवी मुंबई नगर निगम के आयुक्त कैलास शिंदे का हादसे को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि, हादसा सुबह करीब पांच बजे पेश आया. साथ ही सूचना दी कि, "यह एक जी+3 इमारत है. शाहबाज गांव बेलापुर वार्ड के अंतर्गत आता है. इमारत में 13 फ्लैट थे. दो लोगों को बचाया गया है और कुछ के फंसे होने की संभावना है. NDRF की टीमें मौके पर हैं. बचाव अभियान चल रहा है."
होगी कार्रवाई
इसके साथ ही कैलास शिंदे ने कहा कि, बचाए गए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि, ये 10 साल पुरानी इमारत है. जांच जारी है. बिल्डिंग मालिक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.