भारी बारिश के चलते मुंबई-गोवा हाइवे से फिसल नदी में गिरी कार, चार लोग लापता, राहत-बचाव कार्य जारी

महाराष्ट्र में पहुंचे मानसून से हो रही भारी बारिश कई इलाकों मे लोगों की परेशानी का सबब बन चुकी है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
भारी बारिश के चलते मुंबई-गोवा हाइवे से फिसल नदी में गिरी कार, चार लोग लापता, राहत-बचाव कार्य जारी

भारी बारिश के चलते नदी में गिरी कार

Advertisment

महाराष्ट्र में पहुंचे मानसून से हो रही भारी बारिश कई इलाकों मे लोगों की परेशानी का सबब बन चुकी है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सड़क और रेल यातायात पर बेहद बुरा असर पड़ा है। इतना ही नहीं महाराष्ट्र में जिस ओर भी नजर जा रही है वहीं पानी भरा दिखाई पड़ रहा है।

बारिश के कहर में रत्नागिरी में मुंबई-गोवा हाईवे पर जा रही एक कार असावी नदी में जा गिरी।

जानकारी के अनुसार कार में 4 लोग सवार थे जिनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर कार के नदी में गिरने से पहले बाहर बच कर निकल गया था।

यह घटना रत्नागिरी के धामनी गांव के पास सुबह 11:30 बजे के करीब घटी। स्थानीय लोगों ने पुलिस और बचाव दल को जानकारी मुहैया करने के बाद खुद भी कार में सवार लोगों का पता लगाने की कोशिश में लगे हुए थे।

और पढ़ें: भारी बारिश से जलमग्न हुई मुंबई, अबतक पांच लोगों की मौत, कई घायल

पुलिस, एनडीआरएफ और तटरक्षक दल की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

गौरतलब है कि बारिश की वजह से अलग-अलग घटनाओं में अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हैं।

मुंबई की जीवन रेखा मानी जाने वाले स्थानीय उपनगरीय ट्रेनें पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) और केंद्रीय रेलवे (सीआर) रेलवे ट्रैक पर पानी के भराव के चलते 15 से लेकर 30 मिनट तक देरी से चल रही हैं।

और पढ़ें: नरोदा पाटिया मामला में कोर्ट ने सुनाया फैसला, दोषियों को दस साल की जेल

Source : News Nation Bureau

mumbai heavy rain Ratnagiri 4 ppl went missing car skidded off Mumbai-Goa highway
Advertisment
Advertisment
Advertisment