देश में गुरुवार को कोरोनावायरस के दिसंबर के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा दैनिक मामले दर्ज हुए. इन दैनिक मामलों में से 63.21 फीसदी मामले तो केवल महाराष्ट्र के हैं.इसके बाद मामलों की बड़ी संख्या केरल और पंजाब की है. देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 35,871 नए मामले दर्ज हुए. जबकि इससे पहले 6 दिसंबर को 36,011 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में लगातार कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. जिसके चलते दैनिक मामलों के 79.54 फीसदी मामले केवल इन 5 राज्यों के हैं.
गुरुवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 16,620 नए मामले दर्ज हुए, जो दैनिक मामलों के 63.21 प्रतिशत हैं. इसके बाद केरल में 1,792 और पंजाब में 1,492 नए मामले सामने आए. इस समय देश में 8 राज्य ऐसे हैं, जहां दैनिक नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ये राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा हैं. वहीं केरल में पिछले एक महीने से मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
इसी बीच इन्हीं 24 घंटों में 172 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा 1,59,216 तक पहुंच गया है. देश में सक्रिय मामले 2,52,364 हो गए हैं, जो एक दिन पहले से 17,958 ज्यादा हैं.मौतों के आंकड़ों को लेकर बात करें तो नई मौतों में से 84.88 फीसदी मौतें 5 राज्यों की हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 84 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं.इसके बाद पंजाब में 35 और केरल में 13 मौतें हुई हैं.
देश में तेजी से मामले बढ़ते देख केंद्र सरकार ने उन राज्यों को भी एहतियात बरतने के लिए कहा है जहां अभी संक्रमण काबू में है. केंद्र ने कहा है कि महामारी अब टियर -2 और 3 शहरों में जा रही है, जो कि गांवों के करीब हैं. लिहाजा कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना बहुत जरूरी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा है कि 16 राज्यों के 70 जिलों में 1 मार्च से 15 मार्च तक मामलों में 150 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है. बता दें कि 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक टीकाकरण के तहत अब तक देश में 3,71,43,255 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. वहीं बुधवार को एक ही दिन में 14 लाख से ज्यादा डोज दिए गए हैं.
HIGHLIGHTS
- पूरे देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
- अकेले महाराष्ट्र में कुल मामलों का 63 फीसदी
- पिछले 24 घंटों में 35,871 नए मामले आए