Maharashtra Election: महाराष्ट्र में वोटिंग वाले दिन फुल एक्शन मोड में दिखा चुनाव आयोग, करीब 150 मामले हुए दर्ज

Maharashtra assembly Election 2024: महाराष्ट्र में बीते दिन बुधवार (20 नवंबर) को मतदान संपन्न हो गए. इस दौरान लगातार चुनाव आयोग भी एक्शन मोड में रहा था. दिनभर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम, अप्रिय घटना न हो इसका खास ध्यान रखा गया था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Maharashtra Voting day
Advertisment

महाराष्ट्र में बीते दिन बुधवार (20 नवंबर) को मतदान संपन्न हो गए. इस दौरान लगातार चुनाव आयोग भी एक्शन मोड में रहा था. दिनभर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम, अप्रिय घटना न हो इसका खास ध्यान रखा गया था. इसी सतर्कता के मद्देनजर EC ने सख्त कार्रवाई भी की.  यहां वोटिंग वाले दिन करीब 150 मामले आयोग ने दर्ज किए.  

बता दें कि वोटिंग वाले दिन 20 नवंबर को चुनाव आयोग की ओर से दर्ज किए गए इन मामलों में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले, कुछ जगहों पर आपराधिक मामले शामिल हैं. बीड, नागपुर, नांदगांव में गंभीर आपराधिक घटनाओं को लेकर एक्शन लिया गया है.

कहीं ड्रग्स और शराब तो कहीं नकदी बरामद

बता दें कि आचार संहिता लगते ही पूरे महाराष्ट्र में चुनाव आयोग सक्रिय हो गया. राज्य में अलग-अलग जगहों पर चुनाव आयोग के दस्ते जांच पड़ताल में लगे हुए हैं, कुछ जगहों पर ड्रग्स के अलावा भारी मात्रा में शराब की खेप भी पकड़ी गई.  इतना ही नहीं कुई इलाकों में तो भारी मात्रा में नगदी नोट समेत कीमती सामान भी जब्त किए गए.

यहां भारी मात्रा में मिली चांदी 

इसके अलावा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के दिन धुले जिले में पुलिस ने एक ट्रक से 10,080 किलोग्राम चांदी पकड़ी गई. नासिक के विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने बताया कि थलनेर थाना क्षेत्र में नियमित जांच के दौरान सुबह करीब छह बजे नागपुर की ओर जा रहे एक ट्रक से यह पकड़ी गई.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Election 2024: मतदान होते ही मोहन भागवत से मिलने पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं प्रदेश के बीड जिले के घाटनंदूर में कुछ मतदान केंद्रों में तोड़फोड़ करने और कुछ ईवीएम को नुकसान पहुंचाने का भी मामला सामने आया था. पुलिस ने एक्शन लेते हुए करीब 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों द्वारा किए गए हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. इन घटनाओं के अलावा, इससे पहले चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के करीब 550 मामले दर्ज कर कार्रवाई की. 

MAHARASHTRA NEWS maharashtra election election commission Maharashtra Assembly Election 2024 Maharashtra Election 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment