महाराष्ट्र में कल यानी कि 20 नवंबर बुधवार को 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इस बीच यहां पालघर में हंगामा खड़ा हो गया. मामला भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद तावड़े से जुड़ा है. उनके ऊपर पैसे बांटने के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद बीजेपी और बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इधर, विनोद तावड़े इन आरोपों को निराधार बता रहे हैं. उनका कहना है कि ये पैसे उनके नहीं थे.
तावड़े ने दी ये सफाई
बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने अपनी सफाई में कहा कि नालासोपारा के विधायकों की एक बैठक चल रही थी. मतदान के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीनों को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति करनी है तो कैसे किया जाएगा… मैं उन्हें इसके बारे में बताने के लिए वहां गया था. बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं, क्षितिज ने सोचा कि हम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करने दें, मैं 40 साल से पार्टी में हूं, पूरी पार्टी मुझे जानती है… फिर भी मेरा मानना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.
EC ने लिया ये एक्शन
महाराष्ट्र चुनाव से पहले बीजेपी नेता विनोद तावड़े के ऊपर मुसीबतों के बादल मंडराने लगे हैं. पैसे बांटने के आरोप में चुनाव आयोग की शिकायत पर उनके खिलाफ FIR दर्ज हो गई. विरार के तुलिंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हो चुका है. विनोद तावड़े के अलावा बीजेपी प्रत्याशी राजन नाइक पर भी केस दर्ज हुआ है. चुनाव आयोग ने 9 लाख नकद बरामद किया है.
गाड़ी की उठी जांच की मांग
बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने बीजेपी नेता विनोद तावड़े की गाड़ी की जांच करने की मांग की है. वहीं मतदान से एक दिन पहले हुई इस घटना से सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई. इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है.
संजय राउत ने भी बोला हमला
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने इस घटनाक्रम पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी का खेल खत्म हो गया है. जो काम चुनाव आयोग को करना था वह क्षितिज कुमार ने कर दिया. वहीं प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ धनबल के प्रभाव से चुनाव जीतने की कोशिश में लगी है. जो काम चुनाव आयोग को करना था वह काम जनता कर रही है. उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है.