महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. इस बार मुकाबला ऐतिहासिक होने की उम्मीद जताई जा रही है. यहां छह बड़े सियासी दल, दो बड़े गठबंधन के तहत चुनाव लड़े जा रहे हैं. यही वजह है कि यहां कुछ ऐसी सीटें हैं जहां बेहद दिलचस्प मुकाबला होने के कयास लगाए जा रहे हैं. आइए उन सीटों के बारे में जानते हैं जहां इस बार कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.
बांद्रा ईस्ट
पूर्व एनसीपी नेता दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को इस बार एनसीपी ने नॉर्थ ईस्ट से चुनावी मैदान में उतारा है. वह हाल ही में कांग्रेस से अजित पवार गुट में शामिल हुए हैं. पिछली बार इस जीशान यहां से कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी थे. उन्होंने यहां से जीत भी दर्ज की. वहीं इस बार भी वे यहीं से उम्मीदवार हैं बस दल बदल गया है. एमवीए ने शिवसेना यूबीटी के वरुण देसाई जीशान के सामने टक्कर में हैं.
बारामती
बारामती सीट पुणे शहर के अंदर आती है. यहां से भी रोचक मुकाबले की उम्मीद लगाई जा रही है. इस सीट से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार मैदान में उतरे हैं. वहीं उनके सामने महाविकास अघाड़ी ने शरद गुट से अजित पवार के भतीजे को ही उम्मीदवार बनाया है. एमवीए की तरफ से यहां से युगेंद्र पवार प्रत्याशी के रूप में चुने गए हैं.
वर्ली
मुबंई की वर्ली सीट से उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने ताल ठोका है. उनके सामने महायुति ने शिवसेना एकनाथ शिंदे के दिग्गज नेता मिलिंद देवड़ा को उम्मीदवार बनाया है.
माहिम
यहां सदा सरवणकर एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना की ओर से अमित ठाकरे और शिवसेना यूबीटी की तरफ से महेश सावंत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
अणुशक्ति नगर
इस सीट पर एनसीपी अजित पवार की तरफ से सना मलिक, एनसीपी शरद पवार गुट की तरफ से फहाद अहमद चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि यहां से शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार अविनाश राणे ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
पोकरी-पचपखड़ी
पोकरी-पचपखड़ी विधानसभा सीट ठाणे शहर में आती है. इसे प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में से कहा जाता है. पोकरी-पचपखड़ी सीट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने शिवसेना उद्धव गुट ने सीएम शिंदे के राजनीतिक गुरू आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को प्रत्याशी बनाया है.
मानखुर्द शिवाजीनगर
मानखुर्द शिवाजीनगर महाराष्ट्र की सबसे हॉट सीट में से एक है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी की तरफ से अबु आजमी, एनसीपी अजित पवार की तरफ से नवाब मलिक और शिवसेना की तरफ से सुरेश पाटील शिवसेना के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.