Advertisment

Maharashtra Assembly Election: अनिल देशमुख पर हुए हमले को पार्टी ने बताया 'राजनीतिक साजिश'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का समय धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. यानी इसी दिन 288 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी. जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Maharashtra Assembly Election 2024 Latest Update
Advertisment

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की ओर से प्रचार औऱ प्रसार ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. कहीं बयानबाजियां तेज हो गई हैं तो कहीं दल बदलने का सिलसिला चल पड़ा है. बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान किया जाना है. जबकि 23 नवंबर को इन सीटों के नतीजे सामने आ जाएंगे. इस बार मुख्य मुकाबला महाकविकास अघाड़ी और महायुति के बीच ही है. 

  • Nov 19, 2024 15:16 IST
    Maharashtra Assembly Election: अनिल देशमुख पर हुए हमले को पार्टी ने बताया 'राजनीतिक साजिश'

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार का कल आखिरी दिन था. शाम 5 बजे के बाद से चुनावी प्रचार थम चुका है. 20 नवंबर को प्रदेश में मतदान होने वाला है. वहीं, बीती रात पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की गाड़ी पर कल पत्थराव कर दिया गया. इस पत्थरबाजी में अनिल देशमुख घायल हो गए. इस घटना पर पार्टी नेता प्रवीण कुंटे पाटिल ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है. 



  • Nov 16, 2024 14:54 IST
    Maharashtra Assembly Election: अमरावती में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात, हर जगह कहते हैं....

    महाराष्ट्र के अमरावती में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि मेरी बहन प्रियंका ने मोदी जी का भाषण सुना है. वह इन दिनों सब जगह एक ही बात कह रहे हैं.



  • Nov 15, 2024 13:37 IST
    Maharashtra Assembly Election: महायुति के लिए 'लाडली बहन योजना' गेम चेंजर, अजित पवार ने कह दी बड़ी बात

    एनसीपी नेता अजित पवार ने महायुति सरकार की लाडली बहन योजना को लेकर बड़ी बता कह दी है. उन्होंने कहा कि यह योजना आगामी चुनाव में महायुति के लिए गेम चेंजर साबित होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि महायुति इस चुनाव में 175 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. 



  • Nov 15, 2024 11:36 IST
    Maharashtra Assembly Election: उद्धव ठाकरे के लिए महायुति के दरवाजे बंद, 2019 के चुनाव ने बहुत कुछ सिखाया- फडणवीस

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को लेकर कहा कि उनके लिए महायुति में दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो चुका है. 2019 के चुनाव ने मुझे सिखाया कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है. बावजूद इसके मैं कह रहा हूं कि अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी.



  • Nov 13, 2024 12:01 IST
    Maharashtra Assembly Election: 'भाजपा संविधान के खिलाफ', अमित शाह के बयान पर सुप्रिया सुले का पलटवार

    शरद पवार की पार्टी एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उनके वक्फ संसोधन एक्ट और बीजेपी के नारे बंटेंगे तो कटेंगे पर पलटवार करते हुए कहा कि यह देश लोकतंत्र से चलता है. देश संविधान से चलता है ना कि किसी अदृश्य ताकत से, यह देश को बांटने की जो बात कही जा रही है, यह बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान के खिलाफ है. बीजेपी वाले संविधान के खिलाफ हैं.



  • Nov 13, 2024 11:56 IST
    Maharashtra Assembly Election: असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- मेरे 6 बच्चे, आपने नहीं किया तो मैं क्या करूं?

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इस बीच AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि मेरे 6 बच्चे, आपने नहीं किया तो मैं क्या करूं? इसमें मेरी क्या गलती है. साथ ही ओवैसी ने पीएम के नारे एक हैं तो सेफ है पर भी निशाना साधा और कहा कि एक हैं तो सेफ हैं, क्या हम 10 साल से सेफ नहीं हैं.



  • Nov 11, 2024 14:17 IST
    Maharashtra Assembly Election: चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 28 बागी उम्मीदवारों को किया पार्टी से निलंबित

    महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने बागी उम्मीदवारों पर बड़ी कार्रवाई की है. पार्टी ने 28 बागी उम्मीदवारों को पार्टी से निलंबित कर दिया है. बता दें कि 20 नवंबर को प्रदेश में चुनाव होने वाला है. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.



  • Nov 11, 2024 12:42 IST
    Maharashtra Assembly Election: 160-170 सीटों पर जीत दर्ज करेगी MVA, संजय राउत का बड़ा दावा

    शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. राउत ने कहा कि महाविकास अघाड़ी 160-170 सीटों पर जीत करने वाली है. आने वाले सर्वे पर ध्यान ना दें. 



  • Nov 06, 2024 10:42 IST
    Maharashtra Assembly Election: 'महिलाएं महायुति का समर्थन कर रही है, जिससे MVA नेता डरे हुए हैं'- किरीट सोमैया

    शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत और सुनील राउत के महायुति की महिला प्रत्याशियों के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि उद्धव की सेना लाडली बहन योजना की वजह से डरी हुई है कि महिलाएं महायुति की तरफ जा रही है. इसलिए रणनीति बनाकर वह महिलाओं पर ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं. हमने चुनाव आयोग से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. 



  • Nov 05, 2024 11:19 IST
    Maharashtra Assembly Election: सुनील राउत की आपत्तिजनक टिप्पणी पर शाइना एनसी का पलटवार, कहा- 20 नवंबर को मिलेगा जवाब

    शिवसेना (यूबीटी) नेता सुनील राउत की आपत्तिजनक टिप्पणी पर शाइना एनसी ने पलटवार किया है और कहा कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र की महिलाएं उन्हें जवाब देगी. शिवसेना (यूबीटी) के लोग महिलाओं को वस्तु की तरह समझते हैं, यह उनकी सोच और विचार को दर्शाता है. बता दें कि सुनील राउत ने शाइना एनसी के लिए बकरी का इस्तेमाल किया था.



  • Nov 05, 2024 11:09 IST
    Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में किया रोड शो, उमड़ी भारी भीड़

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचलें तेज हो चुकी है. प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में रोड शो किया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.



  • Nov 04, 2024 19:52 IST
    शाइना एनसी पर अरविंद सावंत की टिप्पणी पर जानें क्या बोले सुनील तटकरे

    शाइना एनसी को लेकर अरविंद सावंत की टिप्पणी को लेकर NCP के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा कि अ​रविंद सावंत ने जो टिप्पणी    की मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं. महाराष्ट्र में हम महिलाओं का आदर करते हैं. जिस तरह से अरविंद सावंत ने ये टिप्पणी की, ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.



  • Nov 04, 2024 10:28 IST
    Maharashtra Assembly Election: बोरीवली सीट से गोपाल शेट्टी लेंगे नामांकन वापस, निर्दलीय लड़ने का लिया था फैसला

    बीजेपी के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी भी अपना नामांकन वापस ले रहे हैं. इसकी घोषणा उन्होंने कर दी है. बता दें कि गोपाल शेट्टी ने बागी तेवर अपनाते हुए बोरीवली सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पर्चा भरा था. बोरीवली सीट से बीजेपी के आधिकारिक उम्मीदवार संजय उपाध्याय हैं.



  • Nov 04, 2024 09:58 IST
    Maharashtra Assembly Election: मुख्तार शेख ने नामांकन वापस लेने का किया फैसला, MVA को दिया समर्थन

    MVA से टिकट नहीं मिलने की वजह से बागी हुए कांग्रेस नेता मुख्तार शेख ने नामांकन वापस लेने का फैसला किया. साथ ही उन्होंने आधिकारिक एमवीए उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर का समर्थन करने का फैसला किया. मुख्तार शेख ने कसबा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा भरा था.



  • Nov 03, 2024 18:09 IST
    ऐसा निर्वाचन क्षेत्र होने वाला है जहां दो संसद सदस्य होंगे: राहुल गांधी

    वायनाड में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है कि आधिकारिक तौर पर आपको संसद का नया सदस्य मिलेगा. मगर वायनाड देश का एकमात्र ऐसा निर्वाचन क्षेत्र होने वाला है, जिसमें दो संसद सदस्य होने वाले हैं. ऐसे में हर दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से संसद में जाने का एक दरवाजा है लेकिन आपके (जनता) पास संसद में जाने को लेकर दो दरवाजे होने वाले हैं. हम एक राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं और इसलिए मुझे देश की राजनीति के बारे में बोलना है. 



  • Nov 03, 2024 17:35 IST
    महाराष्ट्र में सीएम आवास पर चल रही बैठक खत्म

    महाराष्ट्र में सीएम आवास पर बैठक खत्म हुई. इस बैठक में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए. करीब 3 घंटे तक चली इस बैठक में बागी उम्मीदवारों पर चर्चा हुई. इसके साथ-साथ चुनाव की राणनीति पर बातचीत हुई. 



  • Nov 03, 2024 13:02 IST
    अचानक से देवेंद्र फडणवीस ने बढ़ाई अपनी सुरक्षा, राउत ने पूछा- युद्ध होने वाला है?

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी सुरक्षा बढ़ा ली है. इसे लेकर विपक्षी नेता संजय राउत ने उन पर जुबानी हमला बोलते हुए सवाल खड़े किए हैं. राउत ने पूछा कि अचानक से गृहमंत्री ने अपनी सुरक्षा बढ़ा ली है क्या उन पर कोई हमला होने वाला है? क्या इजराइल-लीबिया उन पर हमला करने जा रहा है?



  • Nov 03, 2024 08:38 IST
    महिला के ऊपर कोई भी बयान देना, टिप्पणी करना गलत, चाहे आप कोई भी पार्टी से हो- सना मलिक

    अजित पवार गुट की नेता सना मलिक ने शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत के शाइना एनसी पर की कई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे गलत बताया और साथ ही उन्होंने कहा कि महिला के ऊपर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. 



  • Nov 02, 2024 11:30 IST
    शाइना एनसी ने अरविंद सावंत के खिलाफ दर्ज कराई FIR, कहा- यह महिलाओं के सम्मान की लड़ाई है

    शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत ने शिंदे गुट के नेता शाइना एनसी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसे लेकर शाइन एनसी ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने यह भी कहा कि 'यह महिलाओं के सम्मान की लड़ाई है. महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचाना कोई छोटी समस्या नहीं है.'



  • Nov 02, 2024 10:08 IST
    एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दिवाली पड़वा की दी शुभकामनाएं

    Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में आज दिवाली पड़वा का त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में सभी राजनेताओं लोगों को दिवाली पड़वा की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी लोगों को दिवाली पड़वा की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर वह बारामती में अपने आवास पर लोगों से मुलाकात करते नजर आए.

     



  • Nov 01, 2024 07:56 IST
    महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार तेज, ग्रामीणों के बीच पहुंचे डिप्टी सीएम अजित पवार

    Maharashtra Assembly Election Live Update: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है. बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. उन्होंने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत मलाड से की, जहां वह सबसे पहले मलाड के गांव के ग्रामीणों के बीच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से उनकी परेशानियों के बारे में पूछा.



  • Oct 31, 2024 17:41 IST
    कानपुर में रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट, एक शख्स की मौत

    कानपुर जिले के सीसामऊ इलाके में गुरुवार को रसोई गैस सिलेंडर में धमाका होने से 40 साल के एक शख्स की मौत हो गई।  वहीं इस हादसे में उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई.



  • Oct 31, 2024 14:44 IST
    कांग्रेस की बढ़ी मुश्किल

    दिवाली के दिन 31 अक्टूबर को कांग्रेस के लिए महाराष्ट्र से अच्छी खबर सामने नहीं आई. कांग्रेस नेता रवि राजा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. खास बात यह है कि इसके बाद उन्होंने तुरंत भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. 



  • Oct 31, 2024 14:43 IST
    राहुल गांधी 6 नवंबर से संभालेंगे प्रचार की कमान

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी प्रचार की कमान संभालने वाले हैं. मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी 6 नवंबर से महाराष्ट्र में पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार शुरू कर देंगे. 



maharashtra election Maharashtra Assembly Election Maharashtra election News Maharashtra Assembly Election 2024 Maharashtra Election 2024 News Maharashtra Election 2024 Maharashtra Election 2024 Live Maharashtra Election 2024 Date
Advertisment
Advertisment
Advertisment