20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर औरंगाबाद में असदुद्दीन ओवैसी ने महायुती (बीजेपी-शिवसेना) पर जमकर हमला बोला. ओवैसी ने महायुती द्वारा महिलाओं और समाज की बुनियादी समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और कई गंभीर मुद्दों पर अपनी राय जाहिर की.
लाडली बहन योजना पर ओवैसी का हमला
ओवैसी ने महायुती की लाडली बहन योजना पर कड़ा निशाना साधा. उन्होंने कहा, "लाडली बहन योजना में ये लोग आपको 1500 रुपए दे रहे हैं, लेकिन आपसे 2000 रुपए ले रहे हैं. यह गुजरात मॉडल है, जो सिर्फ जनता को धोखा दे रहा है." ओवैसी ने महंगाई का भी जिक्र करते हुए कहा कि नमक के दाम भी दोगुने हो गए हैं, और भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मुंबई में है.
महिलाओं की सुरक्षा और मराठा आरक्षण का मुद्दा
महिला सुरक्षा को लेकर ओवैसी ने गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "इस चुनाव में कोई भी महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बात नहीं कर रहा. मराठा रिजर्वेशन की बात नहीं हो रही. मुसलमानों पर हमले हो रहे हैं, लेकिन ये मुद्दे गायब हैं." ओवैसी ने मराठा समुदाय के अधिकारों की बात करते हुए कहा कि यदि उनकी पार्टी के विधायक चुनाव में जीतते हैं, तो वे विधानसभा की दीवारों को हिलाकर रख देंगे और मराठा समुदाय को उनका जायज हक दिलवाएंगे.
अस्पताल बनाने का वादा
ओवैसी ने औरंगाबाद में एक अस्पताल बनाने का अपना सपना भी साझा किया. उन्होंने कहा, "मैं ईस्ट औरंगाबाद में एक अस्पताल बनाना चाहता हूं. यह मेरी नियत और ख्वाब है, और मैं आपसे वादा करता हूं कि इसे पूरा करके दिखाऊंगा. यहाँ पर हिंदू, मुसलमान या दलित को देखकर इलाज नहीं किया जाएगा, सबका इलाज किया जाएगा."
समाजवादी पार्टी पर निशाना
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष के बयान पर ओवैसी ने भी पलटवार किया. ओवैसी ने कहा, "समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष कह रहे हैं कि मुस्लिम समाज को नेता की जरूरत नहीं है, तो उन्हें पाकिस्तान जाने को कहा जा रहा है. अरे तुम जाओ पाकिस्तान! मैं इसी सरजमीं पर पैदा हुआ हूं और यहीं पर PM मोदी की आंखों में आंखों डालकर उनका मुकाबला करूंगा."
बीजेपी पर तंज
ओवैसी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, "बीजेपी वाले कहते हैं कि पाकिस्तान चले जाओ, लेकिन मैं क्यों जाऊं पाकिस्तान? मैं यहीं का हूं और यहीं रहकर इस देश की सच्चाई से लड़ूंगा." उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान जनता को महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए और अपने वोट का सही इस्तेमाल करना चाहिए.