Maharashtra Chunav Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के आधार पर तस्वीर लगभग साफ हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में शानदर प्रदर्शन करते हुए महायुति को एक बार फिर बड़ी जीत की ओऱ से पहुंचा दिया है. खास बात यह है कि अभी पूरे नतीजे सामने नहीं आए हैं लेकिन अगला सीएम किस दिन शपथ लेगा इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है. जी हां इसको लेकर एक अहम बैठक बुला ली गई है.
यह भी पढ़ें - Maharashtra Assembly Elections Result : महाराष्ट्र में महायुति को मिल रही बंपर जीत
25 नवंबर को बड़ी बैठक
महायुति ने इस चुनाव में अपना परचम दोबारा फहरा दिया है. यही वजह है कि महायुति के नेताओं का जोश हाई है. लेकिन इन सबके बीच महायुति ने एक बड़ी बैठक बुला ली है. यह बैठक 25 नवंबर को ही है. सूत्रों की मानें तो महायुति जल्द से जल्द सरकार बनाना चाहती है. ऐसे में इस बैठक में आगे की रूपरेखा के साथ-साथ मुख्यमंत्री के नाम पर भी मुहर लगेगी.
किस दिन महाराष्ट्र में सीएम की शपथ लेगा मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र को जल्द ही अपना मुख्यमंत्री मिल जाएगा. महायुति के प्रदर्शन ये तो साफ कर दिया है कि अगला सीएम इन्हीं का होगा. लेकिन शिंदे को दोबारा मौका मिलेगा या फिर बीजेपी की बंपर जीत के बाद ये सहरा देवेंद्र फडणवीस या फिर किसी अन्य बीजेपी नेता के चेहरे पर सजता है.
इसकी तस्वीर में दो दिन में साफ हो जाएगी. लेकिन शपथ को लेकर तारीख सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महायुति की बैठक के अगले दिन यानी 26 नवंबर को माना जा रहा है कि सीएम शपथ ले सकता है.
किसी ने भी पत्ते नहीं खोले
महायुति की ओऱ से कौन सीएम बनेगा इसको लेकर अब तक किसी ने भी पत्ते नहीं खोले हैं. खुद मौजूद सीएम एकनाथ शिंदे ने कोई इशारा नहीं दिया. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि आरोप लगाने वालों को सीधा जवाब मिल गया है और सीएम चेहरे को लेकर कहा कि महायुति में ऐसा कोई फॉर्मूला नहीं जिसके आधार पर सीएम चुना जाए.
बीजेपी के कद्दावर नेता देवेंद्र फडणवीस भी इसका जवाब देने से बचते नजर जाए. शानदार प्रदर्शन का श्रेय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया.
यह भी पढे़ं - बुरी खबरः अभी-अभी बीजेपी नेता के निधन से मचा हड़कंप, दौड़ी शोक की लहर