Video: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष की बिग बी और अक्षय कुमार को खुली चुनौती- केंद्र की करो बुराई नहीं तो...

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Rate) सातवें आसमान पर है. इसे लेकर जहां लोगों में आक्रोश व्याप्त है तो वहीं विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को घेर रहा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Nanabhau Patole

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol Diesel Rate) सातवें आसमान पर है. इसे लेकर जहां लोगों में आक्रोश व्याप्त है तो वहीं विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को घेर रहा है. इसी क्रम में महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर ईंधन की बढ़ती कीमतों (Fuel Prices) पर केंद्र के खिलाफ नहीं बोलते हैं तो एक्टर अमिताभ बच्चन (Actor Amitabh Bachchan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की शूटिंग रोक दी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि दोनों एक्टर को भी अपनी भूमिका निभानी चाहिए.

पेट्रोल की कीमतों में लगी आग कब बुझेगी, जगह-जगह मार रहा शतक

पेट्रोल-डीजल (Latest Petrol Diesel News) की कीमतें लगातार नवें दिन बढ़ गई हैं. बुधवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में सामान्य पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है. पिछले 9 दिन में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 2.59 रुपये लीटर और डीजल के दाम में 2.82 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है, जबकि कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 24 पैसे और 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है. दिल्ली और कोलकाता में डीजल 25 पैसे प्रति लीटर, मुंबई और चेन्नई में डीजल का दाम क्रमश: 26 पैसे प्रति लीटर और 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है. श्रीगंगानगर में सामान्य पेट्रोल 100.13 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है, जबकि एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल 102.91 रुपये पर मिल रहा है. भोपाल में सामान्य पेट्रोल और डीजल क्रमश: 97.52 रुपये और 88.15 रुपये के भाव पर मिल रहा है. भोपाल में एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल का दाम 100.44 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है. 

चारों महानगर में पेट्रोल-डीजल के रेट

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ग्राहकों को पेट्रोल क्रमश: 89.54 रुपये, 96 रुपये,  90.78 रुपये और 91.68 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल क्रमश: 79.95 रुपये, 86.98 रुपये, 83.54 रुपये और 85.01 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. 

2014 में मोदी सरकार के केंद्र की सत्ता में आने के दौरान पेट्रोल और डीजल के ऊपर एक्साइज ड्यूटी क्रमश: 9.48 और 3.56 रुपये प्रति लीटर हुआ करती थी. हालांकि फरवरी 2021 में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी क्रमश: 32.98 और 31.83 हो चुकी है. गौरतलब है कि दुनियाभर में भारत पेट्रोल-डीजल के ऊपर सबसे ज्यादा टैक्स लगाने वाला देश बन गया है. 

रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के रेट

कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar BIG B amitabh bachchan petrol diesel rate Maharashtra Congress President nanabhau patole
Advertisment
Advertisment
Advertisment