मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर, वजह कर देगी हैरान

महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूद गए. गनीमत रही कि वे वहां लगी सुरक्षा जाली में अटक गए. वे धनगर समुदाय के आरक्षण का विरोध कर रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
narhari zirwal

Narhari Zirwal (File Photo)

Advertisment

महाराष्ट्र के मंत्रालय से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरी झिरवल मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूद गए हैं. झिरवल छत से कूदे और सुरक्षा वाली जाली पर अटक गए. हालांकि, पुलिस ने उन्हें अब सुरक्षा नेट सकुशल निकाल लिया है. बता दें, झिरवल अजित पवार वाली एनसीपी के विधायक हैं. 

यह खबर भी पढ़ें- नसरल्लाह का जनाजा निकालने में डर रहा है Hezbollah, इमाम हुसैन की बगल में दफनाने की उम्मीद

तीसरी मंजिल पर कर रहे थे आंदोलन

जानकारी के अनुसार, आदिवासी समाज के विधायक आज मंत्रालय में आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान विधायक मंत्रालय की तीसरी मंजिल पर चढ़ गए. वे वहां पर विरोध करने लगे. इसी दौरान वे गिर गए और सुरक्षा के लिए लगी जाली में अटक गए. 

यह खबर भी पढ़ें- Religious Controversy: राजस्थान के किलों पर मज़ारें हिंदू अस्मिता के खिलाफ साज़िश! जानें क्या बोले युवाचार्य अभयदास

इसलिए कर रहे हैं विरोध

बता दें, झिरवल धनगर समुदाय के आदिवासी दर्जा दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. धनगर समुदाय को आरक्षण का लाभ न मिले, इसके लिए झिरवल कड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं. झिरवल की मांग है कि धनगर समाज को आदिवासी कोटे में आरक्षण न मिले और न ही पेसा कानून के तहत नौकरी.

यह खबर भी पढ़ें- Big News: क्या है NMEO-Oilseeds, जिसको पीएम मोदी ने किया लॉन्च, देश को ऐसे होगा बड़ा फायदा!

यह खबर भी पढ़ें- Munjya एक्टर हुए कास्टिंग काउच का शिकार, रातों-रात बॉलीवुड छोड़ वापस लौटे हरियाणा; अब बयां किया दर्द

MAHARASHTRA NEWS maharashtra maharashtra election
Advertisment
Advertisment
Advertisment