महाराष्ट्र के डीजीपी ने गढ़चिरौली विस्फोट पर प्रेस कांफ्रेंस किया है. उन्होंने बताया कि दोपहर साढ़े 12 बजे QRT की टीम जा रही थी. रास्ते में नक्सलियों ने लैंड माइन ब्लास्ट कर दिया. हमलोग इस दर्दनाक घटना का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं. जवाब देने के लिए हमारी क्षमता भी है. हमारी कोशिश ये है कि आगे कभी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. उन्होंने बताया कि शहीद हुए जवान एक निजी वाहन से जा रहे थे. मैं खुद शाम को मौके ए वारदात का विजिट कर रहा हूं. हमारे पास मैन पावर की कोई कमी नहीं है. गढ़चिरौली के जितने हेड क्वार्टर्स हैं सभी जगहों से टीम मौके पर जाने के लिए निकल चुकी है. इस दर्दनाक घटना में 15 जवान शहीद हुए हैं.
यह भी पढ़ें - गढ़ चिरौली नक्सली हमला: IED ब्लास्ट में C-16 के 15 जवान शहीद, PM मोदी और CM फडणवीस ने जताया शोक
ये लोग c16 के नहीं थे, ये सभी QRT के थे. मैं किसी को इनफार्मेशन के लिए डिस्टर्ब नहीं कर सकता. शाम तक मैं भी वहां पहुंच रहा हूं और फिर ज्यादा जानकारी मिल सकेगी. ऑपरेशन लगातार जारी है. बता दें कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में C-16 कमांडोज के वाहन पर नक्सलियों ने IED विस्फोट कर दिया. इस हमले में 15 जवान और एक नागरिक शहीद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने C-16 कमांडोज की गाड़ी को आइईडी (IED) विस्फोट से उड़ा दिया. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में गढ़चिरौली में नक्सलियों का यह दूसरा हमला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया है.
Source : News Nation Bureau