Devendra Fadnavis On CM face: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले महायुति हो या महाविकास अघाड़ी गठबंधन, सभी दलों के बीच मतभेद और दरार देखने को मिली. बावजूद इसके महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल पार्टियां साथ में चुनाव लड़ रही है.
महाराष्ट्र में महायुति का सीएम फेस कौन?
महाविकास अघाड़ी की बात करें तो कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) में सीटों के बंटवारे को लेकर काफी मतभेद सामने आया तो वहीं महायुति में अजित पवार की पार्टी से शिवसेना और बीजेपी के विचारों को लेकर नराजगी सामने आ चुकी है. इसे लेकर यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव के बाद पार्टियां इधर-उधर हो सकती है. पिछले 5 सालों में प्रदेश की राजनीति में काफी उथल-पुथल भी देखने को मिल चुकी है.
#WATCH | On being asked who will be the CM if Mahayuti comes to power, Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says "There is no plan, no date. We are sure, we will form our government. As soon as the results come, all three parties will sit together and decide who will be made… pic.twitter.com/7nZkVIQUWd
— ANI (@ANI) November 15, 2024
सीएम फेस पर फडणवीस ने दिया बड़ा बयान
इस बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने महायुति में सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक इंटरव्यू के दौरान जब फडणवीस से पूछा गया कि पार्टी की तरफ से सीएम फेस कौन होगा तो उन्होंने कहा कि 'मैं रिजनल नेता हूं, मुख्यमंत्री तय करना राष्ट्रीय अध्यक्षों का खेल है. यह महायुति के सभी पार्टियों के अध्यक्ष, शिवसेना से एकनाथ शिंदे, एनसीपी से अजित पवार और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठकर तय करेंगे.
यह भी पढ़ें- देश को राहुल गांधी की जरूरत है, NCP नेता अजित पवार ने क्यों कही ये बात?
'मैं रिजनल नेता हूं, सीएम राष्ट्रीय अध्यक्षों का खेल'
साथ ही फडणवीस ने आगामी चुनाव में महायुति की जीत का भरोसा भी दिलाया. फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को लेकर भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि महायुति में निश्चित तौर पर उद्धव ठाकरे के लिए दरवाजा बंद हो चुका है और ना ही हमें उनकी जरूरत पड़ने वाली है. हालांकि आजकल मैं बहुत संभलकर बात करता हूं क्योंकि 2019 के चुनाव ने बहुत कुछ सिखाया है. राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है.
23 नवंबर को होगा जीत का फैसला
वहीं, अजित पवार ने भी अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद ही महायुति में यह तय किया जाएगा कि किसे सीएम बनाना है. अभी हम सबका ध्यान चुनाव में है. बता दें कि 20 नवंबर को प्रदेश में चुनाव है और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. शाम 5 बजे तक साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र में महायुति या महाविकास अघाड़ी किसकी सरकार बनने जा रही है?