Advertisment

Maharashtra Earthquake: महाराष्ट्र के कोल्हापुर महसूस किए गए भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता

Maharashtra Earthquake: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में बुधवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप सुबह करीब पौने सात बजे आया. जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई. भूकंप से किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Earthquake

Earthquake ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Maharashtra Earthquake: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भूकंप आने की खबर है. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट 5 सेकंड पर कोल्हापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, ये भूकंप 5 किलोमीटर की गहराई में आया. इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. बता दें कि हाल के दिनों में भारत में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi: आज से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र, इन मुद्दों पर एक दूसरे को घेरेंगे सरकार और विपक्ष

11 अगस्त को अंडमान में महसूस किए गए भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इससे पहले 11 अगस्त को पोर्टब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. जो जमीन के अंदर 10 किमी की गहराई में आया. ये भूकंप भारतीय मानक समय के मुताबिक, 02:56:12 बजे महसूस किया गया. इस भूकंप से भी किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली.

ये भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee: पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुष्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, सदैव अटल स्मारक पर किया नमन

बुधवार को ताजिकिस्तान में भी आया भूकंप

बता दें कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में भी हाल के दिनों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, बुधवार को ताजिकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई. ये भूकंप सुबह 2:56 बजे 37.72 के अक्षांश और 72.12 के देशांतर पर दर्ज किया गया. एनसीएस के मुताबिक, इस भूकंप की गहराई 95 किलोमीटर थी. एनसीएस ने एक ट्वीट में बताया कि इससे पहले मई में भी ताजिकिस्तान में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप की गहराई 50 किमी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से कब मिलेगी राहत? जानें मौसम का हाल 

तुर्किए और सीरिया में आया इस साल अब तक का सबसे खतरनाक भूकंप

बता दें कि इस साल अब तक का सबसे खतरनाक भूकंप तुर्किए और सीरिया में आया. ये भूकंप 6 फरवरी की सुबह में आया. जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई थी और हजारों लोग घायल हुए थे. इस भूकंप ने कई हजार करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान भी हुआ और सैकड़ों. इमारतें धराशाई हो गईं. इस भूकंप के बाद दोनों देशों में 12 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे.

HIGHLIGHTS

  • महाराष्ट्र के कोल्हापुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके
  • कोल्हापुर में सुबह पौने सात बजे आया भूकंप
  • रिएक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई भूकंप की तीव्रता

Source : News Nation Bureau

Advertisment
Advertisment