Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो गए हैं. एक दिन बाद नतीजे आएंगे. इन सबके बीच, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की. नागपुर में यह खास मुलाकात हुई. इस बीच उन्होंने चुनाव को लेकर चर्चा की.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोहन भागवत के साथ-साथ पूर्व महासचिव भैयाजी जोशी संघ मुख्यालय में मौजूद थे. फडणवीस करीब 15 से 20 मिनट संघ मुख्यालय में रहे.
Maharashtra Election 2024: महायुति गठबंधन के पक्ष में जनमत तैयार करने की कोशिश
एक दिन पहले फडणवीस ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने पश्चिमी नागपुर विधानसभा सीट में वोट डाला. विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं. संघ ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में भाजपा नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के पक्ष में जनमत तैयार किया था.
Maharashtra Election 2024: विधानसभा चुनाव प्रचार में संघ ने निभाई अहम भूमिका
विधानसभा चुनाव में संघ ने भाजपा के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. फडणवीस की संघ प्रमुख से मुलाकात को आरएसएस के प्रति आभार जताने के लिए की गई शिष्टाचार भेंट के रूप में माना जा रहा है. संघ ने चुनाव में लोगों से अपील की कि जिम्मेदार नागरिक के रूप में वे अपना वोट डालने जरूर डालें. इसेक अलावा, कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि फडणवीस मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा करने गए हैं.
Maharashtra Election 2024: मुलाकात के बाद क्या बोले देवेंद्र फडणवीस
फडणवीस ने मुलाकात के बाद कहा कि संघ प्रमुख नागपुर में ही थे. इस वजह से वे उनसे मिलने आए है. यह शिष्टाचार भेंट थी. उन्होंने कहा कि मैं एग्जिट पोल के आधार पर अटकलें नहीं लगाता. हम अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि महायुति विधानसभा चुनाव में अधिक सीटों के साथ जीतेगी. बता दें, मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में भाजपा नेतृत्व वाले महायुति गठंबधन को 130 से 156 सीटें मिल सकती हैं.