Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर चल रहा है. इस बीच बीजेपी राज्य के लिए अपना संकल्प पत्र जारी करने वाली है. गृह मंत्री अमित शाह कल यानी (रविवार, 10 अक्टूबर) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी करेंगे. बता दें कि इससे पहले बीते रविवार को गृह मंत्री ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया था. जिसमें राज्य में यूसीसी लागू करने, बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालने की घोषणा की गई.
कांग्रेस ने महाराष्ट्र से किए ये पांच वादे
इस बीच कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. जिसमें कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए पांच प्रमुख गारंटी का वादा किया किया. कांग्रेस ने राज्य विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में महिलाओं को 3,000 रुपये प्रति माह और महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं और लड़कियों के लिए मुफ्त बस यात्रा देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित और पांड्या को रिटेन करके भी कम नहीं हुई मुंबई इंडियंस की मुसीबत, इस वजह से टेंशन में टीम
इसके साथ ही कांग्रेस ने किसानों को 3 लाख रुपये तक की ऋण माफी और नियमित ऋण भुगतान के लिए 50,000 रुपये का प्रोत्साहन देने की घोषणा की है. इसके अलावा राज्य में जाति-वार जनगणना, बेरोजगार युवाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा और 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और मुफ्त दवाएं और 4000 रुपये प्रति माह तक मदद देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: 'जहां कांग्रेस की सरकार हो, वह राज्य शाही परिवार का बन जाता है एटीएम', अकोला की रैली में बोले PM मोदी
सीएम शिदे ने उठाए कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल
राज्य के लिए कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सवाल उठाए. साथ ही राहुल गांधी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस ने कर्नाटक, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश जैसी कई जगहों पर ऐसे वादे किए हैं, लेकिन बाद में वे कहते हैं कि प्रिंटिंग में गलती हो गई और फिर वे कहते हैं कि उनके पास पैसा नहीं है. वे केंद्र से पैसा मांगते हैं, ये झूठे हैं और धोखेबाज लोग हैं, वे भरोसेमंद लोग नहीं हैं, राहुल गांधी ने कहा था कि वे 'खटा-खट' पैसे देंगे."
ये भी पढ़ें: Quetta Railway Station Blast: पाकिस्तान के रेलवे स्टेशन में हुआ बम ब्लास्ट, 21 लोगों की मौत; 30 घायल