Maharashtra Election: दिल्ली के लिए रवाना हुए CM एकनाथ शिंदे, क्या होने वाला है कुछ बड़ा?

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच सीट बंटवारे को लेकर जारी घमासान के बीच सीएम एकनाथ शिंदे दिल्ली आ रहे हैं. जहां वह बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ सीट बंटवारे को लेकर चर्चा कर सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
CM Eknath Shinde

दिल्ली रवाना हुए सीएम एकनाथ शिंदे (Social Media)

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ही महा विकास अघाड़ी (MVS) और महायुति गठबंधन में सीटों के बंटवारे की चुनौतियों से जूझ रहे हैं. राज्य के दोनों ही गठबंधनों में अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन पाई है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पुणे के जगद्गुरु संत तुकाराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से वह दिल्ली के लिए रवाना हुआ. ऐसा माना जा रहा है कि सीएम शिंदे दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा कर सकते हैं.

Advertisment

सीटों के बंटवारे को लेकर फंसा पेंच

बता दें कि, हरियामा, जम्मू-कश्मीर और झारखंड से बड़े इस राज्य में विधानसभा की कुल 288 सीटें है. जो यूपी और पश्चिम बंगाल के बाद तीसरे स्थान पर हैं. महाराष्ट्र छह अलग-अलग क्षेत्रों में बंटा हुआ है, जहां की जनसांख्यिकी, राजनीतिक समीकरण और मुद्दे अलग-अलग हैं. जिसके चलते एक राज्य होने के बावजूद यहां एक चुनाव न होकर छह चुनावों के रूप में दर्शाता है.

ये भी पढ़ें: Direct Tax: इस राज्य से मिला सबसे ज्यादा डायरेक्ट टैक्स, आबादी में नंबर वन होने के बाद भी इस स्थान पर है उत्तर प्रदेश

महाराष्ट्र के किस क्षेत्र में कितनी सीटें

महाराष्ट्र के छह क्षेत्र में विभाजित हैं जिसमें विदर्भ में 62 सीटें, मराठवाड़ा में 46 सीटें, पश्चिमी महाराष्ट्र में 70 सीटें, ठाणे-कोंकण में 39 सीटें, मुंबई में 36 सीटें और उत्तर महाराष्ट्र की 35 सीटें सीटें शामिल हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र के इन सभी क्षेत्रों में किसी भी एक पार्टी का प्रभाव नहीं है बल्कि हर क्षेत्र में अलग-अलग पार्टी का प्रभाव नजर आता है. यही वजह है कि बीते चार दशक में कोई भी एक पार्टी अपने दम पर राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: Big News: मकान मालिकों की आई मौज, किराएदारों को लेकर कोर्ट ने सुना दिया बड़ा फैसला

एनडीए और यूपीए के बीच था 2019 का मुकाबला

बता दें कि 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने एनडीए के तहत एक साथ चुनाव लड़ा, जबकि कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन (UPA) ने अलग चुनाव लड़ा था. तब दोनों का सीधा मुकाबला था. उस चुनाव में एनडीए ने 161 सीटें हासिल की थी. जिसमें बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली थी.

ये भी पढ़ें: क्या है नागरिकता कानून की धारा 6A, जिसको लेकर CJI चंद्रचूड़ का बड़ा फैसला, असम की सियासत को कैसे हिला देगा?

वहीं यूपीए सिर्फ 98 सीटें जीत पाई थी जिसमें कांग्रेस 44 और एनसीपी 54 सीटें जीती थी. हालांकि, सीएम पद को लेकर शिवसेना के उद्धव ठाकरे और बीजेपी के बीच ठन गई. इसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली, लेकिन एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद शिवसेना दो धड़ों में बंट गई. 

maharashtra election MAHARASHTRA NEWS Eknath Shinde Chief Minister Eknath Shinde Maharashtra Assembly Election
      
Advertisment