महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच भाजपा नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली में वह केंद्रीय नेतृत्व से मिलने वाले हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गृहमंत्री अमित शाह से मिलने वाले हैं. इसके साथ महाराष्ट्र के ताजा घटनाक्रम की जानकारी दे सकते हैं. गौरतलब है कि कल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देवेंद्र फडणवीस के घर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी. ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा 30 जून अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है. वहीं भाजपा के सांसद भाजपा के सांसद प्रतापराव पाटील का दावा है कि देवेंद्र फडणवीस 10 जुलाई के पहले ही सीएम बन जाएंगे. भाजपा सांसद पाटील का कहना है कि एकादशी आने वाली है और देवेंद्र फडणवीस सीएम बनने के बाद ही एकादशी की पूजा करेंगे. गौरतलब है कि 10 जुलाई को एकादशी है और भाजपा सांसद के कहने का मतलब है कि 10 जुलाई के पहले ही देवेंद्र फडणवीस सीएम बनेंगे और फिर पूजा करेंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau