Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे के रहके इलाके से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां के भीषण सड़क हादसे में 4 चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 22 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा आज सुबह करीब 3 बजे पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर हुआ. जानकारी के अनुसार एक ट्रक और एक प्राइवेट बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में 22 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार ट्रक और बस की टक्कर होते है मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घटना स्थल पर जाकर तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने शवों को वाहन से बाहर निकाला. जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर तड़के 3 बजे हुआ है. हालांकि हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है लेकिन माना जा रहा है कि ट्रक या बस में से किसी एक के चालक को नींद आने की वजह से ऐसा हुआ होगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
महारा में हुए इस भीषण हादसे की खबर पर NCP नेता और सांसद सुप्रिया सुले दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं और पूरे मामले की जानकारी ली. NCP नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। यहां आने के बाद पुलिस ने मुझे जानकारी दी है कि ब्रेक फेल होने के चलते ये घटना घटी है. हम जांच का इंतजार करेंगे. पुलिस और प्रशासन ने अच्छा काम किया और लोगों को अस्पताल पहुंचाया. पुणे के नरहे इलाके के पास आज सुबह करीब 3 बजे पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर एक ट्रक और एक प्राइवेट बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में 22 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Source : News Nation Bureau