महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कुमादपर में पुलिस और नक्सलियों के बीच कल हुई मुठभेड़ के बाद तीन राइफलें जब्त की गई है।
गढ़चिरौली पुलिस ने एक बयान में कहा, 'गढ़चिरौली पुलिस के सी-60 कमांडो द्वारा कुमादपर जंगल में एक नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया था। शुक्रवार को सुबह 8.45 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी थी।'
उन्होंने आगे कहा, 'पुलिस और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई। पुलिस की ओर से हो रही जवाबी फायरिंग के दौरान नक्सल जंगल की ओर भाग गए थे।'
मुठभेड़ के बाद क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान, पुलिस ने एक .303 राइफल, दो 12 बोर राइफलें और अन्य नक्सल समान बरामद किये है।
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल दिसंबर में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में पांच महिलाओं सहित सात माओवादी मारे गये थे।
यह झड़प उस समय हुयी जब महाराष्ट्र पुलिस की विशेष माओवादी विरोधी इकाई सी-60 कमांडो का एक दस्ता नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था।
और पढ़ें: UP की 'एनकाउंटर पुलिस': 48 घंटे में 15 मुठभेड़, 24 गिरफ्तार और एक ढेर
Source : News Nation Bureau