महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus)ने तबाही मचा कर रखी हुई है. यहां हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2940 नए केस सामने आए हैं. मृतकों की संख्या बढ़कर 1,517 हुई. राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 44,582 पहुंच गई है.
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक,' राज्य में आज एक दिन में सबसे ज्यादा 2940 कोरोना के केस सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 44,582 पहुंच गई है.
इधर, नीति आयोग के अधिकार प्राप्त समूह एक के अध्यक्ष और सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल ने कहा कि लॉकडाउन के कारण कोविड-19 से संक्रमण के 14 से 29 लाख तक मामले कम किए जा सके जबकि 37 हजार से 78 हजार के बीच लोगों की जिंदगी बचा ली गई.
इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने 'अम्फान' से प्रभावित ओडिशा के लिए 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का किया ऐलान
यह बात शुकवार को सरकार ने विभिन्न अध्ययनों का हवाला देते हुए कही. सरकार ने कहा कि अभूतपूर्व बंद से महामारी के खिलाफ लड़ाई में ‘‘काफी फायदा’’ हुआ है. नीति आयोग के अधिकार प्राप्त समूह एक के अध्यक्ष और सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लॉकडाउन समय पर, चरणबद्ध तरीके से, सक्रिय रूप से और एहतियात के तौर पर लगाया गया. सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया था और वर्तमान में इसका चौथा चरण जारी है.
और पढ़ें: पाकिस्तान में विमान हादसे पर PM नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने की ही तरह लॉकडाउन के कारण कोविड-19 से मरने वालों की संख्या काफी कमी आई है और लॉकडाउन से पहले तथा लॉकडाउन के बाद की स्थिति में काफी अंतर देखा गया है.
(इनपुट भाषा)
Source : News Nation Bureau