शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की तुलना मुगलों से की है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा, 'बीजेपी सुविधा के मुताबिक अपने हिंदुत्व के अजेंडे को भूल रही है।' शिवसेना ने देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार के उस सर्कुलर पर भी तीखा हमला किया जिसमें सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में देवी-देवताओं की तस्वीरों के प्रदर्शन पर रोक लगाने को कहा गया था। इस सर्कुलर को विरोध के बाद सरकार ने तुरंत वापस ले लिया था।
छत्रपति शिवाजी को याद करते हुए शिवसेना ने कहा, 'महान शासक ने कभी 'धर्म' के साथ राजनीति नहीं की। उन्होंने हिंदू देवताओं को मुगलों से बचाया...हालांकि मौजूदा सरकार मुगलों की तरह व्यवहार कर रही है।'
सामना ने अपने संपादकीय में लिखा, 'सेना एक हीरे की तरह है...वह उन खटमलों के साथ नहीं रह सकती जिन्होंने महाराष्ट्र की गरिमा को ठेस पहुंचायी है।' शिवसेना ने कहा, 'फड़णवीस सरकार अरब सागर में शिवाजी स्मारक सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए बना रही है।'
पिछले दिनों शिवसेना ने बीएमसी चुनाव के लिए बीजेपी से गठबंधन तोड़ अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया था। जिसके बाद से बीजेपी-शिवसेना के बीच जुबानी जंग जारी है। शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी है। खबर है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना बीएमसी चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) से हाथ मिला सकती है।
और पढ़ें: महाराष्ट्र में क्या बीजेपी को मिलेगा पवार का पावर? शिवसेना ने पकड़ी अलग राह
शिवसेना के अलग होने के बाद मुख्यमंत्री फड़णवीस ने सीधे तौर पर शिवसेना पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा, 'हमारे रिश्ते जुड़े थे हिन्दुत्व से, शिवाजी से, लेकिन शिवाजी महाराज के नाम पर वसूली से नहीं।'
मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सहित महाराष्ट्र में 10 महानगरपालिका और स्थानीय निकायों के लिये 21 फरवरी को चुनाव होंगे।
HIGHLIGHTS
- शिवसेना ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फड़णवीस सरकार की तुलना मुगलों से की
- सामना में लिखा, महान शासक (शिवाजी) ने कभी 'धर्म' के साथ राजनीति नहीं की
- फड़णवीस ने कहा, 'हमारे रिश्ते जुड़े थे शिवाजी से, लेकिन शिवाजी के नाम पर वसूली से नहीं
Source : News Nation Bureau